खाना पकाते समय उठी चिंगारी, आग का गोला बनी बोट, कांगो में 140 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत, कई लापता
Congo Boat Fire: मध्य अफ्रीका का विशाल और संसाधनों से भरपूर देश कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (Democratic Republic of Congo) आज भी बुनियादी ढांचे की भारी कमी से जूझ रहा है. देश की ज़्यादातर आबादी आज भी परिवहन के लिए सड़कों की कमी के चलते नदी मार्गों पर निर्भर है, जो कई बार उनकी जान पर भारी पड़ता है.

Congo Boat Fire: कांगो से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बोट पर आग लगने से 143 लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. फ्यूल में आग लगने से बोट में आग लग गई और फिर इससे बोट पलट गई, जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया. ये एक लकड़ी का बोट था. उत्तर-पश्चिमी DRC में कांगो नदी पर सैकड़ों यात्री सवार थे, तभी आग लग गई.
ये भीषण हादसा राजधानी मबंडाका के निकट रुकी और विशाल कांगो नदी के संगम पर हुआ. न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को 131 शवों का पहला समूह बरामद किया गया और गुरुवार और शुक्रवार को 12 और शव निकाले गए. उनमें से कई जले हुए हैं. स्थानिय लोग शवों को दफनाने में मदद कर रहे हैं. एक नागरिक ने बताया कि अस्थायी रूप से मरने वालों की संख्या 145 है. कुछ लोग जल गए और अन्य डूब गए.
खाना पकाने के दौरान लगी आग
बोट में ये आग खाना पकाने के दौरान लगी, जिसमें ईंधन में चिंगारी के जाने से विस्फोट हो गया और देखते ही देखते ये आग पूरे बोट में फैल गई. इसके बाद बोट पलट गया. स्थानिय नेता ने बताया कि एक महिला ने खाना पकाने के लिए अंगारे जलाए. ईंधन कुछ ही दूरी पर था. आग लगने की वहज से फट गया, जिससे कई बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई.
अपनों की तलाश में लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तट से दूर फंसी एक लंबी नाव से आग की लपटें निकलती दिखाई दे रही हैं, मलबे से धुआं निकल रहा है और छोटे जहाजों पर सवार लोग यह सब देख रहे हैं.
दुर्घटनाग्रस्त जहाज पर सवार यात्रियों की कुल संख्या का कोई अता-पता नहीं है, लेकिन स्थानिय नेता ने कहा कि यह संख्या सैकड़ों में थी. उन्होंने बताया कि कुछ जीवित बचे लोगों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं कई परिवारों को अभी भी अपनो की कोई खबर नहीं मिली है.