9 साल के बच्चे ने लाइव सेगमेंट के दौरान रिपोर्टर पर किया गलत कमेंट, पिता ने भी दिया साथ, देखें VIDEO
मिशेल मैकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 8-9 साल का बच्चा उन पर अश्लील कमेंट कर हंसते हुए चला जाता है. इतना ही नहीं इस दौरान बच्चे के साथ उसके पिता भी होते हैं, जो उसे डांटने के बजाय वहां से गुजर जाते हैं.

टोरंटो के रोजर्स सेंटर के बाहर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान एक परेशान करने वाली घटना हुई. सिटी न्यूज़ टोरंटो की रिपोर्टर मिशेल मैकी जब लाइव सेगमेंट शूट कर रही थीं, तभी एक छोटा बच्चा और उसके साथ एक बुज़ुर्ग व्यक्ति वहां से गुज़रे और उन्होंने मिशेल पर एक अश्लील कमेंट किया.
यह एक 2014 का वायरल इंटरनेट मीम से था, जिसे ट्रोल अक्सर महिला रिपोर्टरों को परेशान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह मीम एक फिल्म मेकर जॉन कैन के वीडियो से शुरू हुआ था और इसे महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार बढ़ाने के लिए आलोचना भी मिली थी.
वीडियो किया शेयर
मिशेल ने इसका वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, लेकिन बच्चे और उसके पिता का चेहरा ब्लर कर दिया. अपने पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा 'यह मेरे करियर की सबसे डरावनी घटनाओं में से एक थी. एक 8 या 9 साल के लड़के ने अपने पिता के साथ मुझे यह बात कही. वे हंसे और चले गए. बच्चे की रिस्पेक्ट के चलते में उसका चेहरा ब्लर कर रही हूं. चाहे यह किसी पुरुष या महिला के लिए बोला गया हो, यह मिसोजिनी को बढ़ावा देता है.'
लोगों के रिएक्शन
इस घटना ने बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोगों ने बच्चे की हरकत को मज़ाक कहकर टालने की कोशिश की, जबकि कई लोगों ने इसे गलत और नुकसानदायक मानते हुए इसकी कड़ी आलोचना की. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा '2025 में FHRITP पागलपन है.' वहीं, दूसरे ने कहा 'सब इतने गुस्से में क्यों हैं, क्या किसी को असल बात याद नहीं है?' वहीं कुछ लोगों ने कहा कि आज भी हम बच्चों को सिखा रहे हैं कि महिलाओं के खिलाफ गलत बर्ताव करना सही है. जबकि एक व्यक्ति ने इसे "क्लासिक मीम" कहा और रिपोर्ट को सलाह दी कि उन्हें समय के साथ चलना चाहिए.