Begin typing your search...

महज 20 साल की उम्र में इस OnlyFans मॉडल ने कमाए 50 मिलियन, खुद को बताया वर्जिन

ओलिफैंस स्टार सोफी रेन की प्रेग्नेंसी की खबरे हैं. हालांकि, वह दावा करती हैं कि वह वर्जिन हैं. इतना ही नहीं, सोफी का कहना है कि उन्होंने बिना सेक्स किए OnlyFans पर $50 मिलियन कमा चुकी हैं. सोफी कभी फूड स्टांप के सहारे अपनी जिंदगी काटती थी, लेकिन आज उनका लाइफस्टाइल ही बदल चुका है.

महज 20 साल की उम्र में इस OnlyFans मॉडल ने कमाए 50 मिलियन, खुद को बताया वर्जिन
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 10 May 2025 7:54 PM IST

ओलिफैंस स्टार सोफी रेन की प्रेग्नेंसी की खबरे हैं. हालांकि, वह दावा करती हैं कि वह वर्जिन हैं. इतना ही नहीं, सोफी का कहना है कि उन्होंने बिना सेक्स किए OnlyFans पर $50 मिलियन कमा चुकी हैं. सोफी कभी फूड स्टांप के सहारे अपनी जिंदगी काटती थी, लेकिन आज उनका लाइफस्टाइल ही बदल चुका है.

सोफी के बैंक बैलेंस ने बाकि अडल्ट स्टार को सकते में डाल दिया है. इसमें पॉडकास्टर एडम22 भी शामिल हैं. वह NBA के कुछ सबसे बड़े खिलाड़ियों से ज़्यादा पैसे कमा रही हैं.

प्रेग्नेंसी पर बोली सोफी

अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाह पर सोफी ने कहा कि ' मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. आप खुद सोचिए कि जब मैं वर्जिन हूं, तो प्रेग्नेंट कैसे हो सकती हूं. मुझे नहीं पता कि यह अफवाह किसने फैलाई. इसके आगे सोफिया ने कहा कि उन्होंने रोजाना धमकी भरे मैसेज आते हैं.'

नहीं पोस्ट करती अडल्ट कंटेंट

सोफी ने कहा कि वह ओनलीफैंस पर कुछ भी अडल्ट कंटेंट पोस्ट नहीं करती है. यह पूरी तरह से सोलो कंटेंट है. सोफी की सोशल मीडिया उपस्थिति भी प्रभावशाली है, जिसमें TikTok पर 9 मिलियन, Instagram पर 5 मिलियन और Snapchat पर 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

कमाई से खरीदा महंगा घर और गाड़ी

सोफी ने अपनी कमाई से सबसे पहले अपने पेरेंट्स का लोन चुकाया. इसके बाद अमेरिका में 20 एकड़ ज़मीन वाला घर भी खरीदा, जिसकी कीमत $450,000 है. इतना ही नहीं, सोफी Porsche GT3RS भी खरीदी.

ट्रोलिंग का हो चुकी हैं शिकार

हालांकि सोफी के इस सक्सेस के चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है. कुछ लोगों को यह पसंद नहीं कि लोग उन्हें मॉडल कहे, जबकि वह खुद को एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर मानती हैं. ट्रोलिंग का जवाब देते हुए सोफी ने कहा कि 'आप मुझे जो चाहें कह सकते हैं, मैं बैंक में हंसते हुए जा रही हूं.'

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख