Begin typing your search...

ऑस्ट्रिया में अब तक का सबसे भीषण हमला, स्‍कूल में अंधाधुंध बरसीं गोलियां; मरने वाले 11 लोगों में स्‍टूडेंट और टीचर शामिल

ऑस्ट्रिया के ग्राज़ शहर में एक स्कूल के अंदर हुई भीषण गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से दी है. घटना में संदिग्ध हमलावर एक छात्र बताया जा रहा है.

ऑस्ट्रिया में अब तक का सबसे भीषण हमला, स्‍कूल में अंधाधुंध बरसीं गोलियां; मरने वाले 11 लोगों में स्‍टूडेंट और टीचर शामिल
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 10 Jun 2025 4:15 PM

ऑस्ट्रिया के ग्राज़ शहर में एक स्कूल के अंदर हुई भीषण गोलीबारी में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय मीडिया के हवाले से दी है. घटना में संदिग्ध हमलावर एक छात्र बताया जा रहा है, जिसने कथित तौर पर खुद को बाथरूम में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, अधिकारियों की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. ब्रिटेन के द इंडिपेंडेंट अख़बार ने ऑस्ट्रियाई राज्य मीडिया ORF के हवाले से यह जानकारी दी है.

हमलावार ने खुद को भी मारी गोली

पुलिस के अनुसार, सुबह 10 बजे के करीब स्कूल परिसर में गोली चलने की आवाज़ के बाद एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया. ORF की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में घायल होने वालों में कई छात्र और शिक्षक शामिल हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में घटनास्थल की ओर भागती पुलिस गाड़ियों को देखा जा सकता है, जबकि एक अन्य वीडियो में घटनास्थल पर मौजूद भीड़ और पुलिस बल दिखता है.

ऑस्ट्रियाई पुलिस के मुताबिक, जिस गली में यह स्कूल स्थित है, वहां पूरी इमारत की तलाशी ली जा रही है और इलाके को घेर लिया गया है. एक शिक्षक के पति, जिनकी पत्नी हमले के दौरान कक्षा में छात्रों के साथ खुद को भीतर से बंद किए हुए थीं, ने बताया कि उनकी पत्नी ने कई गोलियों की आवाजें सुनीं. यह बात क्रोने अख़बार ने रिपोर्ट की है.

पहले भी हो चुकी है वारदात

घटना के बाद जिन छात्रों ने भागकर जान बचाई, उनके अभिभावकों को उनसे मिलने की अनुमति दी गई, जबकि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गौरतलब है कि यह हमला 20 जून 2015 को ग्राज़ में हुई एक अन्य गोलीबारी की दसवीं बरसी से ठीक पहले हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी.

अगला लेख