Begin typing your search...

हर घंटे 10 भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका में कर रहे प्रवेश, 90 हजार से भी अधिक लोग गिरफ्तार

अमेरिका में भारतीय अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 90 हजार से भी अधिक लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. इसी के साथ ये भी कहा गया कि इन संख्या में 50 प्रतिशत गुजराती थे. मिली जानकारी के अनुसार हर घंटे 10 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है.

हर घंटे 10 भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका में कर रहे प्रवेश, 90 हजार से भी अधिक लोग गिरफ्तार
X
( Image Source:  NBC )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 25 Oct 2024 2:42 PM IST

अमेरिका में अवैध रूप से दाखिल होने वाले कई भारतियों को गिरफ्तार किया गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक US ने 2023 सितंबर 30 से 2024 अब तक 29 लाख अवैध घुसपैठियों को मैक्सिको और कनाडा के रास्ते देश में प्रवेश अवैध तरीके से प्रवेश करते हुए पकड़ा है. वहीं US कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (US- CBP) के डेटा के अनुसार इसमें भारतीयों की संख्या 90 हजार से भी अधिक लोगों की है.

बताया गया कि इन भारतीयों की संख्या में 50 प्रतिशत गुजराती थे. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हर घंटे 10 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, उत्तर में कनाडा के साथ अमेरिकी सीमा पर 43,764 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जो अब तक इस सीमा पर पकड़े गए भारतीयों की सबसे अधिक संख्या है.

गिरफ्तार लोगों की संख्या में आई गिरावट

जारी हुए डेटा के अनुसार पिछले साल कुल 32 लाख लोगों को मेक्सिको के रास्ते प्रवेश करने के लिओ रोका गया था. उस समय भारतीयों की संख्या अधिक थी. जिसमें अब गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2023 में अवैध भारतीय प्रवासियों की संख्या 96,917 थी. जो अब 25,616 हो चुकी है. यूएस वित्त वर्ष 2023 में यह संख्या 41,770 थी.

मेक्सिको के इस रास्ते से प्रवेश नहीं?

रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों ने दो कारणों से मेक्सिको के रास्ते गाधा मार्ग का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. बताया गया कि पहला कारण ये था कि मैक्सिको ले जाने से पहले उन्हें कुछ समय के लिए दुबई या तुर्की में रखा जाएगा. वहीं पिछले काफी समय अमेरिका की एजेंसी कड़ी निगरानी रख रही हैं. सूत्रों का कहना है कि गुजराती लोगों ने भी मेक्सिको की जगह कनाडा को पंसद करना शुरू कर दिया है.

इसके पीछे का कारण है कि वह इस जरिए टैक्सी लेकर सीधे US में प्रवेश कर सकते हैं. वहीं अमेरिकी एजेंसियों ने भी सीमा पर सुरक्षा को और भी कड़ा कर दिया है. ऐसे देश में प्रवेश करने वाले प्रवासियों को कनाडा आमतौर पर वापसी भेज दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकी अकसर उनके पास कनाजा का वीजा होता है. लेकिन ऐसा करने के कुछ समय के बाद वह एक बार फिर से इसे करने का प्रयास करते हैं.

अगला लेख