जब इस फिल्म की कास्ट और क्रू को आतंकवादियों ने बना लिया था बंधक, कास्टिंग डायरेक्टर Rahul Dholakia ने किया खुलासा
साल 2010 में आई संजय दत्त और बिपाशा बसु की फिल्म 'लम्हा' को लेकर डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने खुलासा किया है कि कैसे कश्मीर में शूटिंग के दौरान उनकी कास्ट और क्रू को आतंकवादियों ने बंधक बना लिया था. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ मैशेबल इंडिया पर बातचीत में ढोलकिया इस बात का खुलासा किया है.

2010 में आई संजय दत्त (Sunjay Dutt) और बिपाशा बसु (Bipasha Basu) स्टारर फिल्म 'लम्हा' (Lamhaa) की पूरी शूटिंग कश्मीर में हुई थी.
हाल ही में एक बातचीत में फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने घाटी में आतंकवादि गतिविधियों के बीच शूटिंग के दौरान अपने और टीम के सामने आने वाले जोखिमों के बारे में बताया.
उन्होंने आतंकवादियों द्वारा चार घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाए जाने के दर्दनाक अनुभव को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने कर्फ्यू के दौरान बिपाशा को शूटिंग के लिए मनाया था.
कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ मैशेबल इंडिया पर बातचीत में ढोलकिया ने कश्मीर में बंधकों की स्थिति पर बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत जिद्दी था मैं 'लम्हा' की शूटिंग सिर्फ़ कश्मीर में ही करना चाहता था. वहां कोई सरकार नहीं थी और आतंकवादी हर जगह थे. पहले दिन, हमें और 10,000 लोगों को लगभग 4-4.5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. जब हम एक मंडी में शूटिंग कर रहे थे, तो वे हमारे चारों ओर इकट्ठा हो गए, सभी दरवाज़े बंद कर दिए और पूछने लगे, ‘प्रोड्यूसर कौन है?’ वहां कोई प्रोड्यूसर मौजूद नहीं था और प्रोडक्शन स्टाफ़ छिप गया. मैंने आगे बढ़कर पूछा, ‘समस्या क्या है?’ उन्होंने मुझे अपने साथ आने को कहा. यहां तक कि वहां से सीआरपीएफ़ के जवान भाग गए और साथ ही जम्मू पुलिस भी भाग गई. मुझे 400 अन्य लोगों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया गया और कहा गया, ‘तुम कश्मीर के ख़िलाफ़ हो.'
महिलाओं को जाने दें
उन्होंने आगे कहा, 'मैं वहां 4 से 5 घंटे तक बंद रहा एक सीआरपीएफ अधिकारी ने मुझे अपना नंबर दिया और फिर चला गया. हम आखिरकार बाहर निकल आए क्योंकि किसी ने मुझे फिल्म 'परजानिया' बनाने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाना. मैंने कहा, 'अगर आपको मुझसे कोई समस्या है, तो मेरी टीम की महिलाओं को जाने दें. उन्होंने जवाब दिया, 'आप कश्मीर में हैं, हिंदुस्तान में नहीं. हम अपनी महिलाओं का सम्मान करते हैं. बता दें कि ढोलकिया की फिल्म 'लम्हा' 'परजानिया' 'गुलबर्ग' सोसाइटी हत्याकांड को संबोधित करती है, जिसमें गुजरात में सांप्रदायिक दंगों के दौरान 69 लोगों की जान चली गई थी.
शूटिंग छोड़कर चली गई थी बिपाशा
फिल्म निर्माता ने याद किया कि बंधक बनाए जाने के बाद बिपाशा शूटिंग छोड़कर चली गईं, लेकिन बाद में फिल्म पूरी करने के लिए वापस लौटीं. जब उन्होंने पूछा कि उन्हें कश्मीरी महिला के किरदार में क्यों लिया, तो ढोलकिया ने बताया, 'मैं घाटी में शूटिंग करना चाहता था, लेकिन बहुत से लोग ऐसा करने को तैयार नहीं थे. करिश्मा कपूर के बच्चे हुए थे और वह फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने कश्मीर में शूटिंग करने से इनकार कर दिया और यहीं जवाब मुझे दीपिका पादुकोण ने भी दिया था.