August 6, 2025
धनश्री ने बताया कि वह दुबई में पली-बढ़ी हैं और वहां बिताया वक्त उनकी कोर यादों का हिस्सा है. अब जब वह वर्षों बाद वहां लौटीं, तो शहर की तरक्की और संस्कृति की विविधता देखकर भावुक हो उठीं.
धनश्री ने दुबई से पोस्ट करते हुए लिखा – 'बहुत वक्त बाद वापस दुबई आई हूं...इस खूबसूरत हिंदू मंदिर में जाना सबसे खास पल रहा – शांत, शक्तिशाली और इस शहर की सांस्कृतिक प्रगति की मिसाल.
चहल ने राज शमानी के पॉडकास्ट में स्वीकार किया कि उनकी और धनश्री की शादी में काफी समय से अनबन चल रही थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वे सामान्य कपल की तरह दिखने का दिखावा करते थे.
चहल ने यह भी स्वीकारा कि सोशल मीडिया पर भले ही वे एक आदर्श कपल लगते थे, लेकिन असल ज़िंदगी में चीज़ें काफी अलग थीं. यह बयान बताता है कि अक्सर ऑनलाइन दिखने वाली 'परफेक्ट' तस्वीरों के पीछे भी दर्द छिपा होता है.
धनश्री ने मंदिर की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वहाँ का माहौल बेहद 'Peaceful and powerful' था. यह अनुभव उनके लिए "growth, roots and reconnection" की भावना लेकर आया.
जहां कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि चहल अब आरजे महवाश को डेट कर रहे हैं, वहीं खुद चहल ने फिलहाल सिंगल होने की बात कही है.
अलगाव के दौर में spirituality यानी आध्यात्मिकता कई लोगों के लिए एक संबल बनती है. मंदिर में बिताया गया समय शायद धनश्री के लिए भी खुद से जुड़ने का माध्यम रहा.