Mahieka संग समंदर में कोजी होते हुए Hardik Pandya की फोटोज वायरल
हेमा पंत
November 5, 2025
Credit : instagram-@hardikpandya93
वायरल हो रही फोटोज
हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ वायरल तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां फैंस इस कपल को “हॉटेस्ट पेयर” बता रहे हैं.
Credit : instagram-@hardikpandya93
केमिस्ट्री है जबरदस्त
फैंस को हार्दिक पंड्या और महिका शर्मा दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. दोनों साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं.
Credit : instagram-@hardikpandya93
कोजी हुए हार्दिक-माहिका
वायरल फोटो में हार्दिक माहिका संग समंदर किनारे कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं, जहां दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए दिख रहे हैं.
Credit : instagram-@hardikpandya93
कार धोते हुए किया किस
एक वीडियो में दोनों कार धोते हुए मस्ती करते दिखे, जहां अचानक से माहिक हार्दिक को किस करते हुए नजर आती हैं.
Credit : instagram-@hardikpandya93
बर्थडे पर किया ऑफिशियल
हार्दिक पंड्या ने अक्टूबर में अपने बर्थडे के मौके पर माहिका संग रिश्ते को ऑफिशियल किया था. उन्होंने कई पोस्ट शेयर कर नई गर्लफ्रेंड का चेहरा दिखाया था.
Credit : instagram-@hardikpandya93
दीवाली पार्टी में दिखे साथ
रिलेशनशिप के बारे में बताने के बाद दोनों दीवाली पार्टी पर एक साथ नजर आए थे. वहीं, अब उनकी लेटेस्ट फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
Credit : instagram-@hardikpandya93
कौन हैं माहिका शर्मा
माहिका शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में काम किया है. उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है.