August 7, 2025
भारत vs ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज़ में फिर दिखेगा रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली का जलवा!
टेस्ट और T20 से संन्यास के बाद… अब विराट कोहली और रोहित शर्मा सिर्फ वनडे पर करेंगे फोकस।
जहां टेस्ट करियर का अंत हुआ, वहीं से नई शुरुआत! ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आखिरी बार टेस्ट खेले थे- अब वहीं वनडे में करेंगे वापसी।
पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगा. तीसरा और अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.
यह सिर्फ सीरीज़ नहीं, एक नई शुरुआत है! अब दोनों दिग्गज पूरी तरह 50 ओवर फॉर्मेट पर केंद्रित हैं.
फैंस में जबरदस्त उत्साह! #KohliRohitComeback ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
क्या आप तैयार हैं फिर से विराट-रोहित की जोड़ी देखने के लिए? कमेंट में बताएं- कौन मारेगा पहला शतक?