August 2, 2025
ब्रैडमैन और गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके गिल, मगर 754 रनों के साथ रचा नया इतिहास...
ओवल टेस्ट के तीसरे दिन लंच के तुरंत बाद भारत को बड़ा झटका लगा. पहली ही गेंद पर गिल महज 11 रन पर आउट हो गए. उन्होंने पहली पारी में 21 रन बनाए थे.
गिल ने सीरीज में 754 रन बनाकर एक विदेशी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.
1971 में गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे. गिल उनसे सिर्फ 20 रन पीछे रह गए.
गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने- 754 रन.
डॉन ब्रैडमैन ने 1936/37 में 810 रन बनाए थे. गिल उनसे थोड़ा पीछे रहे.
गिन ने इस सीरीज में 269, 161, 147 और 103 जैसी शानदार पारियां खेलीं.
शुभमन गिल ने दिखा दिया कि वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के भविष्य हैं.