कब है दीवाली, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Credit : META AI

कब है दीवाली?

अगर आप भी कंफ्यूज हैं कि दीवाली 20-21 की है, तो इस साल दीवाली का त्यौहार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

Credit : META AI

लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर की शाम 07 बजकर 08 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 18 मिनट तक का समय शुभ रहेगा.

Credit : Canva

लक्ष्मी पूजा की तैयारी

पूजा स्थल पर सफेद या लाल कपड़ा बिछाएं. देवी लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति या फोटो स्थापित करें. पूजा में दही, मिठाई और फल चढ़ाएं.

Credit : canva

दीवाली के दिन क्या करें?

दीवाली के दिन आपको दान करना चाहिए. गरीबों में मिठाई और कपड़े बांटने से फायदा होगा और मनचाहे फल की प्राप्ति हो सकती है.

Credit : canva

दीपक जरूर जलाएं

दीपावली के दिन घर और आस-पास दीपक जलाना अनिवार्य माना जाता है. दीपक अंधकार को दूर करते हैं और ज्ञान, सुख और समृद्धि लाते हैं.

Credit : canva

क्या न करें?

पूजा के समय और पूरे दिन झगड़ा, नफरत या नकारात्मक बातें नहीं करनी चाहिए. शांतिपूर्ण और सकारात्मक वातावरण में पूजा करना शुभ माना जाता है.

Credit : canva

काले कपड़े न पहनें

दीवाली के दिन काले कपड़े पहनने से बचें. इसके बजाय लाल और ऑरेंज कलर के कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है.

More Stories