मेहंदी में छिपा साजन का नाम… करवा चौथ पर ट्रेंड में ये डिजाइन

Credit : meta ai

करवा चौथ

इस साल शुक्रवार 10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन आप हाथों में अलग-अलग डिजाइन की मेहंदी लगवा सकती हैं.

Credit : canva

ट्रेंड अलर्ट मेहंदी डिजाइन

करवा चौथ 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है. मेहंदी डिजाइन में साजन का नाम छिपाना. यह एक रोमांटिक और प्यार जताने का तरीका है.

Credit : canva

ड्राइंग पैटर्न में नाम

नाम को सीधे लिखने के बजाय मेहंदी की वाइन , फूलों की बेलों, पत्ती या जालियों में घुमाकर छुपाया जाता है.

Credit : canava

मिरर सिंमेट्री और नाम की पहचान

एक हाथ में नाम को डिज़ाइन में छुपाएं और दूसरे हाथ में उसी पैटर्न का मिरर वर्शन दें. देखने में सिमेट्रिक सुंदरता और नाम की पहचानी का रोमांच दोनों.

Credit : meta ai

नेगेटिव स्पेस वाले डिजाइन

नाम को डिजाइन के बीच नेगेटिव जगहों या पार्श्व बनावटों में छुपाकर एक मिनिमल लुक भी दिया जा सकता है.

Credit : canva

चांद का डिजाइन

आप करवा चौथ पर फूलों के डिजाइन वाली मेहंदी लगा सकते हैं. उनके बीच‑बीच में नाम छुपाना एक खूबसूरत ट्रेंड है.

Credit : canva

गहरे रंग के लिए टिप्स

मेहंदी को गहरा रखने के लिए पहले दिन की तैयारी बाद में नींबू‑शक्कर का लेप लगाना, और डिज़ाइन लगने के बाद कुछ समय तक न धोना. ये सब रंग को बेहतर बनाती हैं.

Credit : meta ai
More Stories