October 6, 2025
अगर चांद नहीं दिख रहा है, तो चांद के उदय की दिशा की ओर मुंह करके चंद्र देवता का ध्यान करें और उन्हें अर्घ्य अर्पित करें.
भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान चंद्र देवता की पूजा करके भी व्रत खोला जा सकता है.
चावल से चंद्रमा की आकृति बनाकर ओम चतुर्थ चंद्राय नमः मंत्र का जाप करें और व्रत का पारण करें.
अगर किसी अन्य स्थान पर चांद दिखाई दे रहा है, तो वीडियो कॉल के जरिए चंद्र दर्शन करके व्रत खोल सकती हैं.
घर के पास मंदिर में जाकर चंद्र देवता के दर्शन करके व्रत का पारण किया जा सकता है.
चांद के प्रतीक के रूप में चांदी की कटोरी में जल भरकर उसकी पूजा करें और व्रत खोलें.
चांद के दर्शन के बिना भी पारंपरिक विधि से व्रत खोलने के लिए उपरोक्त विधियां अपनाई जा सकती हैं.