Chatt Puja 2025: इस दिन से शुरू है नहाए-खाए, जानें छठ का महत्व

Credit : canva

छठ का त्यौहार

भारत में छठ का त्यौहार बेहद खास होता है. इसमें सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं इस साल छठ पूजा की सही तारीख, मुहूर्त और विशेष बातें.

Credit : canva

कब है छठ 2025?

छठ कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है. इस बार छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर को समाप्त होगी.

Credit : canva

छठ पूजा का महत्व

छठ पूजा आत्मा के कारक माने जाने वाले सूर्य देव की साधना का पर्व है. मान्यता है कि इस व्रत से हर मनोकामना पूरी होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.

Credit : canva

कब है नहाय-खाय?

छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, जो 25 अक्टूबर को है. इस दिन व्रती स्नान कर सूर्य देव की पूजा करते हैं और चावल-दाल व लौकी की सब्जी प्रसाद के तौर पर खाते हैं.

Credit : canva

खरना

दूसरे दिन खरना होता है. इस दिन व्रती दिनभर निर्जला व्रत रखते हैं और शाम को खीर, फल और प्रसाद अर्पित करके छठी मैया की पूजा करते हैं.

Credit : canva

डूबते सूर्य को अर्घ्य

षष्ठी तिथि पर संध्या के समय व्रती नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसे छठ पूजा का अहम हिस्सा माना जाता है.

Credit : canva

छठ का आखिरी दिन

अगले दिन सप्तमी तिथि की सुबह व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन करते हैं.

Credit : canva

व्रत की विशेषता

छठ व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. व्रती खरना के बाद से निर्जला उपवास रखते हैं और उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक अन्न-जल का त्याग करते हैं.

Credit : canva

धार्मिक मान्यता

मान्यता है कि छठ पूजा से स्वास्थ्य, संतान सुख और परिवार की खुशहाली मिलती है. यह पर्व सिर्फ पूजा ही नहीं, बल्कि आत्मसंयम और अनुशासन का भी प्रतीक है.

Credit : canva
More Stories