नवरात्रि के बाद उगे जवारों का क्या करें?

नवरात्रि

नवरात्रि के दौरान उगे ज्वारों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व है. इनका उपयोग घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए किया जाता है.

तिजोरी में रखें

कुछ जवारों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी, पर्स या घर के पूजा स्थान पर रखें. ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है और धन वृद्धि होती है.

Credit : caanava

पवित्र नदी में विसर्जन

बचे हुए जवारों को किसी पवित्र नदी, जैसे गंगा या यमुना में प्रवाहित करें. यह कार्य पुण्यकारी माना जाता है.

Credit : canava

घर के आंगन में रखें

जवारों को घर के आंगन या गमले में मिट्टी में दबाकर भी स्थापित करना शुभ है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

Credit : canava

माथे पर तिलक करें

जवारों को माथे पर तिलक के रूप में भी प्रयोग किया जाता है, जिससे शुभता और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

Credit : meta ai

पुजारियों को दान करें

उगे ज्वारों को पुजारियों को दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और आशीर्वाद मिलता है.

Credit : canava

हवन में अर्पित करें

ष्टमी और नवमी तिथि को उगे ज्वारों को हवन में अर्पित करने से घर में शांति और समृद्धि आती है.

Credit : canava
More Stories