September 28, 2025
हिंदू धर्म में तुलसी का खास महत्व होता है और नवरात्रि के दौरान भी. इसलिए इसे सही जगह रखना जरूरी है, ताकि मां दुर्गा प्रसन्न हो.
तुलसी हिंदू परंपरा में अत्यंत पवित्र मानी जाती है. इसके नियमित पूजा और देखभाल से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.
वास्तु के अनुसार तुलसी हमेशा ईशान या पूर्व दिशा में रखनी चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
तुलसी को दक्षिण दिशा में कभी भी नहीं रखना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है और वास्तु दोष का कारण बन सकता है.
अगर आपका तुलसी पौधा किसी अन्य दिशा में है, तो नवरात्रि के दौरान इसे ईशान या पूर्व दिशा में रख दें.
नवरात्रि के दिन अपने दिन की शुरुआत स्नान और तुलसी पूजा से करें. यह दिनभर सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है.
तुलसी के सामने दीपक जलाएं और रोज पानी अर्पित करें. यह धार्मिक और वास्तु दोनों नजरिए से शुभ माना जाता है.
तुलसी पौधे की साफ-सफाई और पानी देना नियमित रूप से करें. स्वस्थ तुलसी घर में सकारात्मक वातावरण बनाए रखता है.