नवरात्रि में इस जगह रखें तुलसी, गलत दिशा से हो सकता है नुकसान

Credit : canva

नवरात्रि में तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी का खास महत्व होता है और नवरात्रि के दौरान भी. इसलिए इसे सही जगह रखना जरूरी है, ताकि मां दुर्गा प्रसन्न हो.

Credit : canva

तुलसी का महत्व

तुलसी हिंदू परंपरा में अत्यंत पवित्र मानी जाती है. इसके नियमित पूजा और देखभाल से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.

Credit : canva

तुलसी कहां रखनी चाहिए?

वास्तु के अनुसार तुलसी हमेशा ईशान या पूर्व दिशा में रखनी चाहिए. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Credit : canva

गलत दिशा से बचें

तुलसी को दक्षिण दिशा में कभी भी नहीं रखना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है और वास्तु दोष का कारण बन सकता है.

Credit : canva

नवरात्रि में बदलें जगह

अगर आपका तुलसी पौधा किसी अन्य दिशा में है, तो नवरात्रि के दौरान इसे ईशान या पूर्व दिशा में रख दें.

Credit : canva

तुलसी की करें पूजा

नवरात्रि के दिन अपने दिन की शुरुआत स्नान और तुलसी पूजा से करें. यह दिनभर सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करता है.

Credit : canva

दीपक जलाना जरूरी

तुलसी के सामने दीपक जलाएं और रोज पानी अर्पित करें. यह धार्मिक और वास्तु दोनों नजरिए से शुभ माना जाता है.

Credit : canva

देखभाल जरूरी

तुलसी पौधे की साफ-सफाई और पानी देना नियमित रूप से करें. स्वस्थ तुलसी घर में सकारात्मक वातावरण बनाए रखता है.

Credit : canva
More Stories