नवरात्रि कन्या पूजन के लिए ये जरूरी बातें-भूल ना जाएं!

Credit : meta ai

कन्या पूजन

इस बार 30 सितंबर को अष्टमी और 1 अक्टूबर नवमी को कन्या पूजन किया जाएगा. इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

Credit : meta ai

सही दिन चुनें

परंपरा के अनुसार आमतौर पर अष्टमी या नवमी तिथि को कन्या पूजन किया जाता है.

Credit : meta ai

कन्याओं का न्योता पहले दें

पूजन की पूर्व संध्या पर कन्याओं को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें ताकि वे समय से पहुंच सकें.

Credit : meta ai

स्वागत करें

उनका स्वागत शुद्ध पानी से पैर धोकर करें और हल्के भोजन व सूखे फल आदि से उनका आतिथ्य करें.

Credit : meta ai

पूजा-विधि का पालन करें

उन्हें आसन पर बिठाएं, माथे पर तिलक लगाएं, फूल और फल दें, हलवा-पूरी आदि भोग अर्पित करें.

Credit : meta ai

उपहार और दक्षिणा दें

पूजा के बाद कन्याओं को उपहार, कपड़े, चूड़ियां या दक्षिणा देना शुभ माना जाता है.

Credit : meta ai

आदरपूर्वक विदा करें

विदाई में उनका हाथ छूकर आशीर्वाद लें, और शुभकामनाएं देकर उन्हें विदा करें.

Credit : meta ai
More Stories