Shardiya Navratri: दिल्ली-NCR के 7 मंदिर जहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है

Credit : canava

शारदीय नवरात्रि

शारदीय नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की आराधना का खास महत्व होता है. दिल्ली-NCR में कई ऐसे मंदिर हैं जहां हर नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.

Credit : meta ai

कालकाजी मंदिर

कालकाजी मंदिर नवरात्रि के दौरान भक्तों से खचाखच भरा रहता है. यहां मां कालकाली की पूजा और भव्य रांगोली आकर्षण का केंद्र होती है.

Credit : @Jayalko1

अक्षरधाम मंदिर

अक्षरधाम मंदिर सिर्फ स्थापत्य के लिए ही नहीं, बल्कि नवरात्रि में विशेष भजन और आराधना के लिए भी प्रसिद्ध है.

Credit : meta ai

झंडेवालान मंदिर

झंडेवालान मंदिर में नरवात्रि में भारी भीड़ रहती है. आज भी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

वैष्णो देवी मंदिर

नोएडा के वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर विशेष आयोजन और भजन संध्या होती हैं, जो भक्तों को बहुत आकर्षित करती हैं.

Credit : canava

गुरुग्राम का दुर्गा माताजी मंदिर

गुरुग्राम के इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान माता के नौ रूपों की विशेष पूजा होती है.

Credit : canava

नई दिल्ली कालीबाड़ी

बंगाली संस्कृति का यह प्रमुख केंद्र माता काली को समर्पित है और नवरात्रि में यहाँ रौनक बढ़ जाती है.

Credit : canava

शीतला माता मंदिर

श्री शीतला माता मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में से एक है. नवरात्रि में यहां हजारों की संख्या में रोजाना भक्त पहुंचते हैं.

Credit : x user
More Stories