September 22, 2025
शारदीय नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की आराधना का खास महत्व होता है. दिल्ली-NCR में कई ऐसे मंदिर हैं जहां हर नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.
कालकाजी मंदिर नवरात्रि के दौरान भक्तों से खचाखच भरा रहता है. यहां मां कालकाली की पूजा और भव्य रांगोली आकर्षण का केंद्र होती है.
अक्षरधाम मंदिर सिर्फ स्थापत्य के लिए ही नहीं, बल्कि नवरात्रि में विशेष भजन और आराधना के लिए भी प्रसिद्ध है.
झंडेवालान मंदिर में नरवात्रि में भारी भीड़ रहती है. आज भी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
नोएडा के वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर विशेष आयोजन और भजन संध्या होती हैं, जो भक्तों को बहुत आकर्षित करती हैं.
गुरुग्राम के इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान माता के नौ रूपों की विशेष पूजा होती है.
बंगाली संस्कृति का यह प्रमुख केंद्र माता काली को समर्पित है और नवरात्रि में यहाँ रौनक बढ़ जाती है.
श्री शीतला माता मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध देवी मंदिरों में से एक है. नवरात्रि में यहां हजारों की संख्या में रोजाना भक्त पहुंचते हैं.