September 21, 2025
शारदीय नवरात्रि 22 सिंतबर से शुरू है. नवरात्रि का त्यौहार सिर्फ पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि ये घर-परिवार की सकारात्मक ऊर्जा और शुभता से भी जुड़ा होता है. मान्यता है कि इस पावन समय से पहले घर से कुछ नकारात्मक और अशुभ वस्तुएं हटा दी जाएं तो सुख-समृद्धि का मार्ग खुलता है.
घर में टूटी देवी-देवताओं की मूर्तियां या खंडित तस्वीरें रखना अशुभ माना जाता है. नवरात्रि से पहले इन्हें respectfully हटा देना चाहिए
बहुत पुरानी झाड़ू को घर में रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इसे नवरात्रि शुरू होने से पहले बदलना शुभ होता है.
घर में रखा टूटा हुआ कांच, शीशा या बर्तन नकारात्मक प्रभाव डालते हैं. इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए.
सूखे और खराब तुलसी के पौधे को नवरात्रि से पहले हटा लें. इसके कारण भगवान विष्णु और मां दुर्गा दोनों अप्रसन्न हो सकते हैं.
कहा जाता है कि घर में रखी बंद घड़ी राहु दोष को बढ़ाती है, तरक्की के रास्ते में रुकावट लाती है और मां दुर्गा की कृपा से वंचित कर देती है.
घर में रखे फटे, पुराने और बेकार कपड़े दुर्भाग्य को आकर्षित करते हैं. इन्हें नवरात्रि से पहले दान कर देना शुभ माना जाता है.