नवरात्रि में घटस्थापना के समय इन 5 बातों का रखे ध्यान

Credit : meta ai

शारदीय नवरात्रि

सोमवार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. मां दुर्गा को प्रसन्न करने और घटस्थापना के समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

Credit : canava

पूजा स्थल की सफाई

घटस्थापना से पूर्व पूजा स्थल की अच्छी तरह से सफाई करें. कलश स्थापना के स्थान को शुद्ध और पवित्र रखें.

Credit : meta ai

कलश की शुद्धता

कलश का चयन करते समय यह सुनिश्चित करें कि वह अंदर से साफ और बिना किसी गंदगी के हो. कलश में जल, सिक्का, फूल, अक्षत, सात प्रकार के अनाज और जौ डालें.

Credit : canava

नारियल की सही स्थिति

कलश के ऊपर नारियल रखें और उसे लाल चुनरी से लपेटें. नारियल का ऊपरी भाग बाहर की ओर होना चाहिए.

Credit : canava

अखंड ज्योति का प्रज्वलन

पूजा स्थल पर अखंड ज्योति (घी का दीपक) जलाएं और उसे पूरे नवरात्रि तक जलता रखें. ज्योति का बुझना अशुभ माना जाता है.

Credit : canava

सात्विक आहार

नवरात्रि के दौरान सात्विक आहार लें और नकारात्मक विचारों, क्रोध और कलह से दूर रहें. यह व्रत और पूजा की पवित्रता को बनाए रखने में सहायक है.

Credit : canava

नियमित पूजा और भोग अर्पित करें

हर दिन मां दुर्गा की पूजा करें, दीप जलाएं, धूप-दीप अर्पित करें और विशेष भोग अर्पित करें. मां को ताजे फल, फूल और घी का भोग अर्पित करें.

Credit : canava
More Stories