September 21, 2025
सोमवार 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. मां दुर्गा को प्रसन्न करने और घटस्थापना के समय आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
घटस्थापना से पूर्व पूजा स्थल की अच्छी तरह से सफाई करें. कलश स्थापना के स्थान को शुद्ध और पवित्र रखें.
कलश का चयन करते समय यह सुनिश्चित करें कि वह अंदर से साफ और बिना किसी गंदगी के हो. कलश में जल, सिक्का, फूल, अक्षत, सात प्रकार के अनाज और जौ डालें.
कलश के ऊपर नारियल रखें और उसे लाल चुनरी से लपेटें. नारियल का ऊपरी भाग बाहर की ओर होना चाहिए.
पूजा स्थल पर अखंड ज्योति (घी का दीपक) जलाएं और उसे पूरे नवरात्रि तक जलता रखें. ज्योति का बुझना अशुभ माना जाता है.
नवरात्रि के दौरान सात्विक आहार लें और नकारात्मक विचारों, क्रोध और कलह से दूर रहें. यह व्रत और पूजा की पवित्रता को बनाए रखने में सहायक है.
हर दिन मां दुर्गा की पूजा करें, दीप जलाएं, धूप-दीप अर्पित करें और विशेष भोग अर्पित करें. मां को ताजे फल, फूल और घी का भोग अर्पित करें.