September 11, 2025
पहले चंद्र ग्रहण और अब 21 सितंबर 2025 को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. इसलिए यह तारीख नोट कर ले.
साल का यह आखिरी ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. यह तब होता है, जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, लेकिन सूर्य को पूरी तरह से ढक नहीं पाता है.
ग्रहण की शुरुआत 17:29 UTC पर होगी. भारत के समय (IST) के हिसाब से ये 10:59 रात से शुरू होकर 3:23 सुबह तक चलेगा.
ये ग्रहण मुख्य रूप से दक्षिणी गोलार्ध में दिखेगा. खासकर ऑस्ट्रेलिया, अंटार्कटिका, पेसिफिक और अटलांटिक महासागर से.
आंशिक सूर्य ग्रहण भारत में नहीं नजर आएगा. क्योंकि भारत में ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए कोई सूतक काल या धार्मिक पाबंदियां मान्य नहीं होंगी.
ये ग्रहण पितृ पक्ष के आखिरी दिन लगेगा. ऐसे में कई लोग इसे प्रतीकात्मक रूप से आध्यात्मिक शुद्धि से जोड़कर देख सकते हैं.
इस ग्रहण के समय सूर्य स्वयं कन्या राशि में गोचर करेंगे. इसका असर खासतौर पर इस राशि वालों पर ज्यादा माना जा रहा है.
क्योंकि कन्या राशि बुध की है, इसलिए ग्रहण का प्रभाव व्यापार, बुद्धि और संवाद से जुड़े मामलों में देखने को मिल सकता है.
ग्रहण सूर्य के नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी में लगेगा. ज्योतिष के अनुसार यह नक्षत्र जिम्मेदारी और कर्तव्य से जुड़ा होता है.