September 6, 2025
श्राद्ध हमारे पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए किए जाने वाली पूजा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन दिनों कुछ काम करने से बचना चाहिए.
श्राद्ध में हमेशा शुद्ध और सात्विक खाना ही खाना चाहिए, जिसमें प्याज और लहसुन न हो. साथ ही, इन दिनों मांसाहारी खाने से परहेज करें.
नए कपड़े खरीदना आमतौर पर खुशी से जुड़ा होता है. इसलिए पितृ पक्ष के समय यह काम नहीं करना चाहिए.
श्राद्ध के दौरान कोई भी तीज-त्योहार मनाने की मनाही होती है. इसलिए अगर इन दिनों आपका जन्मदिन होता है, तो इसे धूमधाम से न मनाएं
पितृ पक्ष को आर्थिक और भौतिक कार्यों के लिए अशुभ माना गया है. नई संपत्ति और गाड़ी खरीदने से नुकसान हो सकता है.
अगर आप पंडित या ब्राह्मण से पूजा करवा रहे हैं, तो उनके सही मार्गदर्शन का पालन करना जरूरी है. अनजाने में नियम तोड़ना शुभ नहीं माना जाता है.
श्राद्ध के दौरान तम्बाकू, शराब या अन्य नशीले पदार्थ से दूरी बनाकर रखें. इनके सेवन से आपको परेशानी हो सकती है.
झगड़ा कभी नहीं करना चाहिए, लेकिन पितृ पक्ष के दौरान लड़ाई, बहस या नकारात्मक भावनाओं से दूर रहने की सलाह दी जाती है.