इन सात्विक व्यंजन से करें पितरों का तर्पण

Credit : grok ai

पितृ पक्ष

रविवार 7 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो रही है. इस दिन पूर्वजों के लिए पूजा-पाठ किया जाता है. उनके पसंदीदा पकवान बनाए जाते हैं.

Credit : grok ai

पुदीना राइस

ताजे पुदीने से तैयार यह चटपटा चावल बिना प्याज-लहसुन के स्वादिष्ट और सुपाच्य व्यंजन है, श्राद्ध में परोसे जाने के लिए अच्छा है.

Credit : canava

खीर का विशेष महत्व

पितृ पक्ष में खीर को तर्पण एवं श्राद्ध-भोजन के रूप में अत्यंत शुद्ध और प्रिय माना जाता है. इसमें गुड़, काजू-मिक्सड फ्रूट्स या शरीफा जैसी सामग्री जोड़ी जा सकती है.

Credit : canava

दल-शोरबा और सूप

दाल एवं मौसमी साग-सब्जियों से बनाया गया हल्का शोरबा या सूप सरल हैं, जो आवश्यक तत्त्व एवं ऊर्जा प्रदान करते हैं.

Credit : canava

कद्दू की सब्जी और पूरी

मसालेदार कद्दू की सब्जी व पूरी का संयोजन श्राद्ध में परंपरागत रूप से प्रिय माना जाता है-बिना प्याज और लहसुन के.

Credit : meta ai

सूजी हलवा

सूजी को घी में तलकर चीनी व इलायची का स्वाद मिलाकर बनाया जाने वाला यह हलवा श्राद्ध भोजन के मीठे हिस्से में आमतौर पर शामिल होता है.

Credit : canava

बाजरे की खिचड़ी

बाजरा और मूंग दाल से बनी यह खिचड़ी गोधूलि स्नान के बाद तर्पण के समय अर्पित करने के लिए सर्वोत्तम होती है.

Credit : canava
More Stories