ग्रहण के दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना आफत बुला लेंगे आप

Credit : canva

ग्रहण से जुड़ी मान्यता

हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को विशेष मान्यता दी गई है. माना जाता है कि चंद्र ग्रहण का असर सिर्फ़ प्रकृति पर ही नहीं, बल्कि मानव जीवन पर भी पड़ता है. इसलिए परंपराओं और मान्यताओं के आधार पर कई तरह की सावधानियाँ बरतने की सलाह दी जाती है.

Credit : canva

खाना पकाना और खाना

ग्रहण के दौरान खाना पकाने या खाने से परहेज़ करना चाहिए. माना जाता है कि इस समय नेगेटिव एनर्जी का असर खाने पर पड़ता है.

Credit : canva

पूजा से मनाही

ग्रहण काल में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. पूजा-पाठ, आरती या मूर्ति छूने से मनाही की जाती है.

Credit : canva

प्रेग्नेंट महिलाएं

गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान खास सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. मान्यता है कि ग्रहण की छाया का असर गर्भ में पल रहे शिशु पर पड़ सकता है, इसलिए उन्हें इस समय बाहर निकलने या ग्रहण देखने से मना किया जाता है.

Credit : canva

ट्रैवल करना

ग्रहण काल में नई यात्रा पर निकलना टालने की परंपरा रही है. इसे अपशकुन माना जाता है. इसलिए इस दौरान ट्रैवलिंग न करें.

Credit : canva

बाल और नाखून काटना

ग्रहण के दौरान शरीर से जुड़ी सफाई जैसे नाखून काटना या बाल काटना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए यह काम न करें.

Credit : canva

लेन-देन

ग्रहण लगने पर बड़े वित्तीय लेन-देन या नया काम शुरू करने से परहेज़ करें. वरना बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

Credit : canva

सोना

ग्रहण के दौरान सोना आलस्य और नेगेटिव एनर्जी को बढ़ाने वाला माना जाता है. इसलिए इस समय एक्टिव रहें.

Credit : canva
More Stories