September 11, 2025
22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. आप कुछ बातों का ध्यान रखकर देवी मां को प्रसन्न कर सकते हैं.
अपने घर के पूजा स्थान में भगवती दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती के चित्र स्थापित करें और उन्हें फूलों से सजाकर पूजन करें.
नौ दिनों तक माता का व्रत रखें. यदि पूरे व्रत संभव न हो, तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें.
नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक माता के नाम की अखंड ज्योति जलाएं. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.
'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै' मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें. यह मंत्र मानसिक शांति और समृद्धि लाने में सहायक है.
इन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें. यह मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति का उत्तम साधन है.
अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करें और उन्हें भोजन करवाएं. यह मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण तरीका है.