नवरात्रि में मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के आसान उपाय

Credit : canava

शारदीय नवरात्रि

22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. आप कुछ बातों का ध्यान रखकर देवी मां को प्रसन्न कर सकते हैं.

Credit : canava

पूजा स्थल की स्थापना और सजावट

अपने घर के पूजा स्थान में भगवती दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती के चित्र स्थापित करें और उन्हें फूलों से सजाकर पूजन करें.

Credit : meta ai

व्रत का पालन

नौ दिनों तक माता का व्रत रखें. यदि पूरे व्रत संभव न हो, तो पहले, चौथे और आठवें दिन का उपवास अवश्य करें.

Credit : meta ai

अखंड ज्योति जलाना

नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक माता के नाम की अखंड ज्योति जलाएं. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है.

Credit : canava

मंत्र का जाप

'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै' मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें. यह मंत्र मानसिक शांति और समृद्धि लाने में सहायक है.

Credit : canava

दुर्गा सप्तशती का पाठ

इन दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें. यह मां दुर्गा की कृपा प्राप्ति का उत्तम साधन है.

Credit : meta ai

कन्या पूजन

अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करें और उन्हें भोजन करवाएं. यह मां दुर्गा की विशेष कृपा प्राप्ति का एक महत्वपूर्ण तरीका है.

Credit : meta ai
More Stories