सूर्य ग्रहण 2025: इस दिन कर लिए ये काम, तो बिगड़ सकती है आपकी किस्मत

Credit : canva

सूर्य ग्रहण कब है?

21 सिंतबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. माना जाता है कि इस समय की गई गलतियां सेहत और जीवन पर बुरा असर डाल सकती हैं. इसलिए कुछ गलतियां करने से बचें.

Credit : canva

खाने से बचें

सूर्य ग्रहण के दौरान खाना बनाने की मनाही होती है. साथ ही, खाना खाने से भी बचना चाहिए. इसे अशुद्ध समय माना जाता है.

Credit : canva

प्रेग्नेंट वुमन बाहर न निकलें

गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के समय घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है, ताकि किसी तरह का नकारात्मक असर न हो.

Credit : canva

धारदार चीजों से रहें दूर

कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान कैंची, चाकू या अन्य धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

Credit : canva

खाली आंखों से ग्रहण न देखें

सूर्य ग्रहण को सीधे आंखों से देखना खतरनाक हो सकता है. इससे आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंच सकता है.

Credit : canva

पूजा-पाठ से दूर रहें

सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इस समय पूजा-पाठ और धार्मिक कार्य नहीं किए जाते है.

Credit : canva

नहाएं नहीं

इस बात का ध्यान रखें कि ग्रहण खत्म होने के बाद ही नहाना शुभ माना जाता है. ग्रहण के बीच में स्नान करने से मनाही होती है.

Credit : canva

घूमे नहीं

माना जाता है कि ग्रहण काल में ट्रैवल नहीं करना चाहिए. इस दौरान घूमने जाने को टालने की सलाह दी जाती है.

Credit : canva
More Stories