September 14, 2025
21 सिंतबर को सूर्य ग्रहण लगेगा. माना जाता है कि इस समय की गई गलतियां सेहत और जीवन पर बुरा असर डाल सकती हैं. इसलिए कुछ गलतियां करने से बचें.
सूर्य ग्रहण के दौरान खाना बनाने की मनाही होती है. साथ ही, खाना खाने से भी बचना चाहिए. इसे अशुद्ध समय माना जाता है.
गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के समय घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है, ताकि किसी तरह का नकारात्मक असर न हो.
कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान कैंची, चाकू या अन्य धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
सूर्य ग्रहण को सीधे आंखों से देखना खतरनाक हो सकता है. इससे आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंच सकता है.
सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. इस समय पूजा-पाठ और धार्मिक कार्य नहीं किए जाते है.
इस बात का ध्यान रखें कि ग्रहण खत्म होने के बाद ही नहाना शुभ माना जाता है. ग्रहण के बीच में स्नान करने से मनाही होती है.
माना जाता है कि ग्रहण काल में ट्रैवल नहीं करना चाहिए. इस दौरान घूमने जाने को टालने की सलाह दी जाती है.