September 25, 2025
इस साल करवा चौथ का त्यौहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है.
व्रत सुबह से रखा जाता है. जहां महिलाएं शाम को चांद देखकर अपना व्रत पूरा करती हैं. इस दिन अक्सर चांद देर से आता है.
इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. व्रत के दौरान महिलाएं सज-धज कर पूजा करती हैं, उपवास का पालन करती हैं और चंद्रमा को देखकर अपनी इच्छाएं पूरी करती हैं.
करवा चौथ का व्रत भक्ति और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. यह पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास और प्यार को मजबूत करता है.
करवा चौथ के लिए सिंदूर, कुमकुम, हल्दी, फूल, मिठाई और दीपक आवश्यक होते हैं. पूजा करते समय महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
यह दिन विशेष रूप से विवाहित महिलाओं के लिए होता है, लेकिन कुछ जगहों पर किशोरियां और कुंवारी लड़कियां भी व्रत करती हैं ताकि उनके भविष्य में अच्छे पति और सुख-समृद्धि आए
इस दिन महिलाएं लाल या रंग-बिरंगे कपड़े पहनती हैं, हाथों में मेहंदी लगाती हैं और करवे (मिट्टी या धातु के बर्तन) में पानी भरकर भगवान और चंद्रमा की पूजा करती हैं.
रात में चंद्रमा निकलते ही महिलाएं उसे अर्घ्य देती हैं और फिर अपने पति के हाथ से पहली बार भोजन या पानी पीती हैं.