September 29, 2025
नवरात्रि के अष्टमी और नवमी के अवसर पर कन्या पूजन एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है, जिसमें छोटी कन्याओं को देवी दुर्गा के रूप में पूजा जाता है. इस दिन उन्हें विशेष उपहार देकर सम्मानित किया जाता है.
रंग-बिरंगे लहंगे, सलवार-कुर्ता या कुर्ता-पजामा सेट कन्याओं को उपहार में दें. यह उन्हें विशेष महसूस कराएगा और नवरात्रि के उत्सव में चार चाँद लगाएगा.
चांदी या धातु से बने छोटे कान की बालियां, चूड़ियां या हार कन्याओं को भेंट करें. यह न केवल सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि शुभता का प्रतीक भी है.
रंग-बिरंगे पेंसिल, रबर, नोटबुक और पेंसिल बॉक्स का सेट कन्याओं को दें. यह उनके अध्ययन में सहायक होगा और उन्हें प्रेरित करेगा.
सूखे मेवे, फल, चॉकलेट या मिठाइयां कन्याओं को दें। यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं.
रंग-बिरंगे छोटे पर्स या बैग कन्याओं को दें. यह उन्हें अपनी छोटी-छोटी चीजें रखने में मदद करेगा और उन्हें खुश करेगा.
चांदी या पीतल से बने छोटे दीये, कलश या पूजा थाली कन्याओं को दें. यह धार्मिक आस्था को प्रकट करता है और पूजा में उपयोगी होता है.