शरद पूर्णिमा पर करें ये दान, मां लक्ष्मी करेंगी धन की बारिश!

Credit : meta ai

शरद पूर्णिमा

शरद पूर्णिमा इस साल सोमवार 6 अक्टूबर को मनाई जाएगी. यह दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और चंद्र देव की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है.

Credit : meta ai

चावल और अनाज का दान

चावल और गेहूं का दान करने से चंद्र देव और सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. यह दान अन्न के भंडार को भरने और आर्थिक समृद्धि लाने में सहायक माना जाता है.

Credit : meta ai

दीपदान

इस दिन दीप जलाना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. दीपदान से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.

Credit : canava

खीर का दान

चंद्रमा की चांदनी में खीर रखने और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करने की परंपरा है. इसके साथ ही, दूध और दही का दान भी स्वास्थ्य और समृद्धि में वृद्धि करता है.

Credit : canava

वस्त्र दान

सफेद या ऊनी वस्त्रों का दान करने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है. यह दान विशेष रूप से शीतकाल के आगमन में उपयोगी होता है.

Credit : meta ai

चांदी का दान

चांदी का दान करने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और मानसिक शांति मिलती है. अगर चांदी का दान संभव न हो, तो सफेद धातु का दान भी लाभकारी माना जाता है.

Credit : meta ai

दक्षिणा

दक्षिणा या धन दान करने से आर्थिक स्थिरता और समृद्धि आती है.

Credit : meta ai
More Stories