October 7, 2025
अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं, तो यह आपका पहला करवा चौथ होगा. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपक एकदम फिट रहें.
अगर आपका पहला करवा चौथ का व्रत है, तो सरगी खाना न भूलें. यह सास की तरफ से आता है, जिसमें फल, मिठाइयां, सूखे मेवे, पानी होता है.
करवा चौथ के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसके बजाय लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
पहले करवा चौथ पर 16 श्रृंगार करना न भूलें. यह सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन पूरी तरह से सजें.
करवा चौथ का व्रत कठिन होता है, क्योंकि इस दिन पानी तक नहीं पी सकते हैं. इसलिए गलती से भी पानी न पिएं.
पहली बार व्रत रख रही दुल्हनों को चांद देखकर ही व्रत पूरा करना चाहिए. अक्सर देर होने पर महिलाएं इंतजार नहीं करती हैं. इसलिए ऐसा न करें.
करवा चौथ पर करवा नाम की कथा जरूर सुनें. कथा सुनाने के लिए कुंवारी लड़कियों को बुलाएं और फिर उन्हें दक्षिणा दें.
करवा चौथ के व्रत के दिन कुछ भी बुरा न बोलें. साथ ही, इस दिन दान करने से भी फायदा होगा.