Karwa Chauth 2025: पहली बार व्रत में इन गलतियों को करने से बचें

Credit : canva

क्या आप हैं नई-नवेली दुल्हन?

अगर आप नई-नवेली दुल्हन हैं, तो यह आपका पहला करवा चौथ होगा. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपक एकदम फिट रहें.

Credit : canva

सरगी जरूर खाएं

अगर आपका पहला करवा चौथ का व्रत है, तो सरगी खाना न भूलें. यह सास की तरफ से आता है, जिसमें फल, मिठाइयां, सूखे मेवे, पानी होता है.

Credit : canva

इस रंग के कपड़े पहनें

करवा चौथ के दिन काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इसके बजाय लाल और गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

Credit : canva

16 श्रृंगार करें

पहले करवा चौथ पर 16 श्रृंगार करना न भूलें. यह सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इस दिन पूरी तरह से सजें.

Credit : canva

निर्जला व्रत

करवा चौथ का व्रत कठिन होता है, क्योंकि इस दिन पानी तक नहीं पी सकते हैं. इसलिए गलती से भी पानी न पिएं.

Credit : canva

चांद देखकर खोलें व्रत

पहली बार व्रत रख रही दुल्हनों को चांद देखकर ही व्रत पूरा करना चाहिए. अक्सर देर होने पर महिलाएं इंतजार नहीं करती हैं. इसलिए ऐसा न करें.

करवा चौथ की कथा

करवा चौथ पर करवा नाम की कथा जरूर सुनें. कथा सुनाने के लिए कुंवारी लड़कियों को बुलाएं और फिर उन्हें दक्षिणा दें.

Credit : canva

बुरा न बोलें

करवा चौथ के व्रत के दिन कुछ भी बुरा न बोलें. साथ ही, इस दिन दान करने से भी फायदा होगा.

Credit : canva
More Stories