Karwa Chauth 2025: व्रत को तोड़ सकते हैं ये काम

Credit : canava

करवा चौथ

10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दौरान कुछ ऐसे काम है, जिन्हें करने से बचना चाहिए. वरना आपका व्रत टूट सकता है.

Credit : canava

बीच में कुछ न खाना

सूर्योदय के बाद और चंद्रमा निकलने से पहले करवा चौथ का व्रत रख रहीं महिलाओं को गलती से भी कुछ खाना-पीना नहीं होता.

Credit : grok ai

धारदार सामान का उपयोग

चाकू, सुई-सिलाई या कोई धारदार चीज हाथ में लेना व्रत को अशुद्ध माना जाता है.

Credit : grok ai

सोना या आलस करना

करवा चौथ पर दिन भर सुस्ती या अत्यधिक निद्रा लेना व्रत की भावनात्मक ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है.

Credit : grok ai

काले या सफेद कपड़े पहनना

अशुभ माने जाने वाले रंग पहनना, जैसे सफेद या काला, व्रत की पवित्रता को कम कर सकता है.

Credit : grok ai

किसी को अपमान करना

इस दिन किसी को अपमान या गाली देना व्रत को कमतर समझा जाता है.

Credit : grok ai

सुहाग सामग्री दान करना

अपनी सुहाग की वस्तुएं (चूड़ी, सिंदूर, मेहंदी आदि) किसी और को देना व्रत के नियमों के खिलाफ माना जाता है.

Credit : canava
More Stories