October 9, 2025
10 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दौरान कुछ ऐसे काम है, जिन्हें करने से बचना चाहिए. वरना आपका व्रत टूट सकता है.
सूर्योदय के बाद और चंद्रमा निकलने से पहले करवा चौथ का व्रत रख रहीं महिलाओं को गलती से भी कुछ खाना-पीना नहीं होता.
चाकू, सुई-सिलाई या कोई धारदार चीज हाथ में लेना व्रत को अशुद्ध माना जाता है.
करवा चौथ पर दिन भर सुस्ती या अत्यधिक निद्रा लेना व्रत की भावनात्मक ऊर्जा को प्रभावित कर सकता है.
अशुभ माने जाने वाले रंग पहनना, जैसे सफेद या काला, व्रत की पवित्रता को कम कर सकता है.
इस दिन किसी को अपमान या गाली देना व्रत को कमतर समझा जाता है.
अपनी सुहाग की वस्तुएं (चूड़ी, सिंदूर, मेहंदी आदि) किसी और को देना व्रत के नियमों के खिलाफ माना जाता है.