October 4, 2025
रिलेशनशिप में खुलकर बात करना जरूरी है, लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जो कह देने से आपके पार्टनर को चोट पहुंच सकती है.
‘तुम हमेशा गलत हो’ कहना रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. बेहतर है कि आप अपनी बात को शांति और समझदारी से कहें. इससे आपका पार्टनर नाराज हो सकता है.
उम्मीदों के बारे में बात करना जरूरी है, लेकिन सीधे क्रिटिसाइज करने से पार्टनर का मोराल गिर सकता है. इस बात को आप दूसरी तरीके से कह सकते हैं.
तुम्हारे बगैर रह लूंगी, लेकिन बार-बार कहना पार्टनर पर दबाव डाल सकता है. इससे सामने वाले को लगता है कि आप उनके लिए जरूरी नहीं हैं.
पुराने रिश्तों का ज़िक्र करना अक्सर विवाद पैदा करता है. रिलेशनशिप को प्रेजेंट में बनाए रखना बेहतर है.
‘हमेशा’ शब्द से पार्टनर को हमला महसूस हो सकता है. इसे बदलकर “जब कभी ऐसा हुआ…” कहें, ताकि बातचीत पीसफुल रहे.
रिलेशनशिप में खुद को बेस्ट और सही दिखाना गलत होता है. मैं तुमसे ज्यादा समझदार/सही हूं, जैसी बातें आपके रिश्ते को नेगेटिव बना सकती हैं.
धमकाना या अल्टीमेटम देना रिश्ते में डर पैदा करता है. खुलकर और प्यार से बात करें, दबाव नहीं डालें.
भरोसा किसी रिश्ते की नींव है. शक जताना रिश्ते को कमजोर कर सकता है. समस्याओं को खुलकर समझाने की कोशिश करें.