तमन्ना भाटिया के ट्रेनर ने बताया 90 दिन में कैसे करें 10 किलो वजन कम

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

तमन्ना भाटिया की फिटनेस

तमन्ना भाटिया की फिटनेस के क्या कहने. अब उनके ट्रेनर सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि कैसे आप 90 दिन में 5–10 किलो तक वजन घटा सकते हैं, बस इसके लिए आपको 3 आदतें अपनानी हैं.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

प्रोटीन है जरूरी

हर मील में प्रोटीन होना जरूरी है. यह मसल्स को हेल्दी रखता है और लंबे समय तक पेट भरा महसूस कराता है.

Credit : canva

पानी पीना है जरूरी

अक्सर भूख को प्यास समझ लिया जाता है. खाने से पहले एक ग्लास पानी पीने से क्रेविंग्स कम होती हैं और मेटाबॉलिज्म स्मूद रहता है.

Credit : canva

रोजाना मूवमेंट करें

मूवमेंट सिर्फ कैलोरीज बर्न करने के लिए नहीं, बल्कि बॉडी टोन करने के लिए भी जरूरी है. लंबे समय तक बैठने से बचें और शॉर्ट डेली वर्कआउट को रूटीन बनाएं.

Credit : canva

क्विक फिक्स से बचें

क्रैश डाइट और टेंपररी सॉल्यूशन से वजन वापस लौट जाता है. फैट लॉस तब आसान होता है जब आप हैबिट्स पर फोकस करें.

Credit : canva

छोटी आदतें, बड़ा असर

छोटे लेकिन पावरफुल लाइफस्टाइल चेंजेस आपकी जिंदगी बदल सकते हैं. प्रोटीन, हाइड्रेशन और एक्सरसाइज को अपनी रूटीन में शामिल करना ही सही है.

Credit : canva

मेंटल फोकस भी जरूरी

वेट लॉस केवल फिजिकल नहीं, मेंटल डिसिप्लिन से भी जुड़ा है. अपनी डेली रूटीन में सेल्फ डिसिप्लिन और प्लानिंग लाना जरूरी है.

Credit : canva

गलत लाइफस्टाइल से बचें

लंबे समय तक सोफे या लैपटॉप पर बैठे रहना हानिकारक है. थोड़ी मूवमेंट हर घंटे शरीर के लिए फायदेमंद है.

Credit : canva

कंसिस्टेंसी बनाए रखें

90 दिनों के लिए नहीं, बल्कि लाइफ टाइम के लिए हेल्दी हैबिट अपनाएं. इससे आपका लाइफस्टाइल हेल्दी रहेगा.

Credit : canva
More Stories