World Heart Day पर अपनाएं ये आदतें, दिल रहेगा स्वस्थ

Credit : canava

वर्ल्ड हार्ट डे

दुनियाभर में 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को हार्ट के बारे में जानकारी देना होता है. साथ ही इससे बीमारियों से कैसे बचाना है इस पर ध्यान देना है.

Credit : canava

हेल्दी फूड

अपनी डाइट में ज्यादा फल, सब्जियां, साबुत अनाज और दाल-मसूर शामिल करें.

Credit : canava

रोज एक्सरसाइज करें

प्रतिदिन कम-से-कम 30 मिनट की तेज वॉक, साइकलिंग या डांस करें.

Credit : canava

पर्याप्त नींद लें

मेडिटेशन, गहरी सांस लेने की एक्सरसाइज करें और योगा करें. साथ ही रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें.

Credit : canava

तंबाकू छोड़ें

दिल को स्वस्थ रखना है तो आपको धूम्रपान और तमाकू सेवन से तुरंत दूरी बनानी होगी.

Credit : canava

हेल्थ चेकअप

हर 6 महीने पर ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल, शुगर आदि की जांच करवाएं. अगर पहले से घर में किसी को दिल से जुड़ी समस्या है तो डॉक्टर की सलाह लें.

Credit : canava

पर्याप्त पानी पिएं

दिन में कम-से-कम 8-10 ग्लास पानी पिएं, क्योंकि पानी की कमी से ब्लड गाढ़ा हो जाता है, जिससे दिल पर दवाब पड़ता है,

Credit : canava
More Stories