September 27, 2025
बालों की मजबूती और खूबसूरती हर किसी की चाहत होती है. घरेलू नुस्खों में प्याज का रस एक कारगर उपाय माना जाता है. चलिए इसके फायदे.
प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है जो कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाकर बालों की नई ग्रोथ में मदद करता है.
नियमित रूप से प्याज का रस लगाने से हेयर फॉल कम होता है और बाल मजबूत बनते हैं.
अगर आप डैंड्रफ से परेशान हैं, तो यह फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण सिर की स्कैल्प को इंफेक्शन और डैंड्रफ से बचाते हैं.
प्याज का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे जड़ों को पर्याप्त पोषण मिलता है. इसलिए आप यह रस लगा सकते हैं.
प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों में मेलानिन को बनाए रखते हैं और समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं.
लगातार इस्तेमाल से बाल घने और वॉल्यूम वाले नजर आने लगते हैं. इसलिए घने बालों के लिए यह असरदार घरेलू उपाय है.
प्याज का रस बालों को नैचुरल शाइन और स्मूदनेस देता है, जिससे वे सिल्की दिखते हैं. इसलिए आप यह यूज कर सकते हैं.