हाइट बढ़ाने के लिए टांग तुड़वा रहे लोग, जानें क्या है ये नया बवाल

Credit : canva

लेग लेंग्थनिंग सर्जरी ट्रेंड

आजकल लोग हाइट बढ़ाने के लिए दवाई या एक्सरसाइज नहीं बल्कि अपने पैर ही तुड़वा रहे हैं. इसे लेग लेंग्थनिंग सर्जरी कहा जाता है.

Credit : canva

सर्जरी का असली मकदस

शुरुआत में यह सर्जरी जन्मजात पैर की असमान लंबाई या दुर्घटना के बाद हड्डियों की असमानता के इलाज के लिए बनाई गई थी.

Credit : canva

कॉस्मेटिक ट्रेंड में बदलाव

समय के साथ यह तकनीक केवल मेडिकल जरूरत तक सीमित नहीं रही. अब लोग सिर्फ लंबा दिखने के लिए भी इसे करवाने लगे हैं.

Credit : canva

मेडिकल प्रोसेस

इस सर्जरी का मेडिकल नाम ओस्टियोटॉमी है. इसमें हड्डी को दो हिस्सों में काटा जाता है और बाहर से पिन-तार या अंदर स्क्रू और डिवाइस लगाई जाती है.

Credit : canva

लंबी और दर्दनाक रिकवरी

डिवाइस धीरे-धीरे हड्डी को खींचता है, नई हड्डी बीच में भरती है. मरीज महीनों तक व्हीलचेयर पर रहता है और हफ्तों तक चल नहीं पाता.

Credit : canva

चीन में है बैन

चीन ने 2006 में इसे बैन कर दिया, जबकि तुर्की में 24 लाख रुपये और ब्रिटेन में 50 लाख रुपये से अधिक खर्च आता है.

Credit : canva

सर्जरी के नुकसान

यह सर्जरी इंफेक्शन, नर्व डैमेज, फ्रैक्चर या परमानेंट डिसेबिलिटी तक का कारण बन सकती है.

Credit : canva

क्या यह सही है?

डॉक्टर कहते हैं कि यह जिंदगी से खेलने जैसा है. स्थायी चोट या विकलांगता के परे इसे सुंदरता के लिए करने से पहले सही से सोचना चाहिए.

Credit : canva
More Stories