नवरात्रि व्रत में पिएं ये पौष्टिक और एनर्जी बढ़ाने वाले ड्रिंक

Credit : meta ai

नवरात्रि व्रत

आज शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है. आप 9 दिनों के व्रत के दौरान एनर्जेटिक रहने के लिए कुछ हेल्दी ड्रिंक्स पी सकते हैं.

Credit : meta ai

नारियल पानी

व्रत में पीने के लिए सबसे सुरक्षित और हल्की ड्रिंक है. यह इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर है जो कि शरीर को हाइड्रेटेड रखता है.

Credit : canava

साबूदाना और दूध का शेक

साबूदाना और दूध मिलाकर बना शेक व्रत में तुरंत ऊर्जा देता है और हल्का पचता है.

Credit : meta ai

केला और दही स्मूदी

केला और दही मिलाकर बनाई स्मूदी शरीर को प्रोटीन और विटामिन देती है.

Credit : canava

मूंगफली का शेक

केला और मूंगफली का पेस्ट मिलाकर शेक हल्का और एनर्जी देने वाला होता है.

Credit : canava

नींबू पानी

पानी में नींबू डालकर पीने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और ताजगी भी मिलती है.

Credit : canava

सफेद चुकंदर का जूस

खजूर को पानी में भिगोकर पीने से शरीर को जल्दी ऊर्जा मिलती है और व्रत में कमजोरी नहीं होती.

Credit : canava
More Stories