Blood Cancer में दिखने लगते हैं ये साइन, आज ही हो जाएं अलर्ट

Credit : canva

ब्लड कैंसर क्या है?

ब्लड कैंसर, जिसे हेमाटोलॉजिकल कैंसर भी कहते हैं, शरीर की ब्लड सेल्स या बोन मैरो को प्रभावित करता है. इसमें शरीर में अब्नॉर्मल व्हाइट ब्लड सेल्स बनने लगते हैं, जो नॉर्मल सेल्स की जगह ले लेती हैं और इम्यून सिस्टम को कमजोर करती हैं.

Credit : canva

ब्लड कैंसर के टाइप

ली्यूकेमिया- असामान्य सफेद रक्त कोशिकाओं का निर्माण. दूसरा लिम्फोमा- लिम्फ नोड्स और लिम्फेटिक सिस्टम को प्रभावित करता है. तीसरा मायलोमा, जिसमें बोन मैरो में प्लाज्मा सेल्स का असामान्य विकास.

Credit : canva

ब्लड कैंसर के लक्षण

कैंसर के सामान्य लक्षण में बार-बार संक्रमण होना, ज्यादा थकान और कमजोरी, अचानक वजन घटना, बार-बार ब्रोस या नाक से खून आना और लिम्फ नोड्स में सूजन शामिल है.

Credit : canva

कारण

ब्लड कैंसर के कारण पूरी तरह क्लियर नहीं हैं, लेकिन जेनेटिक इन्हेरिटेंस, रेडिएशन या कीमोथेरपी का पास्ट में यूज, हार्मफुल केमिकल्स के कॉन्टैक्ट में आना शामिल है.

Credit : canva

डायग्नोसिस

ब्लड कैंसर का पता लगाने के लिए कई टेस्ट किए जाते हैं. ब्लड टेस्ट और बोन मैरो बायोप्सी, इमेजिंग टेस्ट जैसे CT और MRI और जीन और मॉलिक्यूलर टेस्टिंग.

Credit : canva

सावधानियां

कैंसर से बचने के लिए बैलेंस डाइट और रोजाना एक्सरसाइज करना जरूरी है. इसके अलावा, वैक्सीनेशन लें. साथ ही, मेंटल हेल्थ का ध्यान रखें.

Credit : canva

समय रहते पहचान

ब्लड कैंसर की शुरुआती पहचान मरीज की जिंदगी बचा सकती है. नियमित ब्लड टेस्ट और लक्षणों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.

More Stories