अब GEN Z कर रहे बदसूरत लोगों को डेट, Shrekking ट्रेंड नया बवाल

Credit : canva

क्या है Shrekking डेटिंग

हाल ही में 'Shrekking' नाम का डेटिंग ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसका नाम मशहूर एनिमेटेड कैरेक्टर Shrek से लिया गया है.

Credit : canva

फिल्म से जुड़ा कॉन्सेप्ट

Shrek फिल्म में दिखाया गया था कि असली प्यार इंसान की पर्सनैलिटी और नेचर से जुड़ा होता है, न कि सिर्फ लुक्स से. इसी आइडिया से ये ट्रेंड निकला है.

Credit : canva

अगली लोगों को डेट

Shrekking में शख्स अपने से कम सुंदर इंसान को डेट करता है. यानी वह लुक्स पर बिल्कुल भी फोकस नहीं करता है.

Credit : canva

क्यों फॉलो कर रहे ट्रेंड?

कुछ लोगों का मानना है कि कम सुंदर लोगों के साथ रिश्ते में आने से धोखे के चांसेज कम हो जाता है. इसलिए यह ट्रेंड उनके हिसाब से सही है.

धोखा देना आदत है

हालांकि, यह सच नहीं है. फरेब किसी भी इंसान से मिल सकता है. फर्क नहीं पड़ता कि वह सुंदर है या नहीं. धोखा देना इंसान की आदत और स्वभाव से जुड़ा होता है, न कि उसके चेहरे की खूबसूरती से.

Credit : canva

क्यों गलत है यह ट्रेंड?

अगर कोई सिर्फ इस वजह से रिश्ते में है क्योंकि सामने वाला कम अट्रैक्ट दिखता है, तो वहां न तो सच्चा प्यार होता है और न ही इज्जत की जगह.

Credit : canva

रिश्ते की बुनियाद

असल में भरोसा, इमोशनल कनेक्शन और ईमानदारी ही रिश्ते की असली बुनियाद बनाते हैं, न कि बाहरी सुंदरता, और यही वजह है कि यह ट्रेंड चिंता बढ़ाने वाला है.

Credit : canva

दूसरा पहलू

हालांकि, इस डेटिंग टर्म को दूसरी तरह से भी देखा जा सकता है. यानी लोगों के लिए अब लुक्स उतने मायने नहीं रखते हैं.

Credit : canva
More Stories