September 18, 2025
हाल ही में 'Shrekking' नाम का डेटिंग ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसका नाम मशहूर एनिमेटेड कैरेक्टर Shrek से लिया गया है.
Shrek फिल्म में दिखाया गया था कि असली प्यार इंसान की पर्सनैलिटी और नेचर से जुड़ा होता है, न कि सिर्फ लुक्स से. इसी आइडिया से ये ट्रेंड निकला है.
Shrekking में शख्स अपने से कम सुंदर इंसान को डेट करता है. यानी वह लुक्स पर बिल्कुल भी फोकस नहीं करता है.
कुछ लोगों का मानना है कि कम सुंदर लोगों के साथ रिश्ते में आने से धोखे के चांसेज कम हो जाता है. इसलिए यह ट्रेंड उनके हिसाब से सही है.
हालांकि, यह सच नहीं है. फरेब किसी भी इंसान से मिल सकता है. फर्क नहीं पड़ता कि वह सुंदर है या नहीं. धोखा देना इंसान की आदत और स्वभाव से जुड़ा होता है, न कि उसके चेहरे की खूबसूरती से.
अगर कोई सिर्फ इस वजह से रिश्ते में है क्योंकि सामने वाला कम अट्रैक्ट दिखता है, तो वहां न तो सच्चा प्यार होता है और न ही इज्जत की जगह.
असल में भरोसा, इमोशनल कनेक्शन और ईमानदारी ही रिश्ते की असली बुनियाद बनाते हैं, न कि बाहरी सुंदरता, और यही वजह है कि यह ट्रेंड चिंता बढ़ाने वाला है.
हालांकि, इस डेटिंग टर्म को दूसरी तरह से भी देखा जा सकता है. यानी लोगों के लिए अब लुक्स उतने मायने नहीं रखते हैं.