Tamannaah Bhatia का नया डेनिम ड्रेस लुक वायरल

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

तमन्ना भाटिया के लुक्स

तमन्ना भाटिया हर बार अपनी फैशन चॉइस से फैंस को चौंका देती हैं. इस बार उनका डेनिम ब्लू ड्रेस वाला लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

ब्लू डेनिम लुक

तमन्ना भाटिया स्ट्रक्चर्ड मिडनाइट-ब्लू ड्रेस पहने नजर आई, जो देखने में आर्किटेक्चरल डिजाइन जैसा है. इस लुक में तमन्ना गॉर्जियस दिख रही हैं.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

सॉफ्ट और ग्लोइंग मेकअप

तमन्ना ने अपने मेकअप को सॉफ्ट रखा. नैचुरल स्किन, फ्लश्ड चीक्स और पीच-पिंक लिप्स ने पूरे लुक को बैलेंस किया.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

हेयरस्टाइल से बढ़ा एलीगेंस

स्लीक-बैक हेयरस्टाइल ने ड्रेस के नेकलाइन को और उभारा, साथ ही लुक को एलिगेंट टच दिया है.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

आई मेकअप

आई मेकअप में फ्लटरी लैशेज और हल्के शिमर ने आंखों को डिफाइन किया, लेकिन ड्रेस से ध्यान नहीं हटने दिया.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

हील्स अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट

तमन्ना भाटिया ने एनिमल-प्रिंट पॉइंटेड हील्स ने क्लासी आउटफिट में फंकी सरप्राइज एड किया, जो काफी कूल लग रहा है.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

कट-आउट ड्रेस

करीब 5 दिन पहले तमन्ना भाटिया ने ब्लैक कट-आउट ड्रेस में फोटो पोस्ट किया था, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा था.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks

रेड ड्रेस में एलिगेंट लुक

इस फुल लेंथ बॉडी हगिंग ड्रेस में तमन्ना हमेशा की तरह एलिगेंट, क्लासी और सुंदर लग रही हैं. उनका यह फोटो प्रूफ है कि वह फैशन के मामले में किसी से कम नहीं हैं.

Credit : instagram-@tamannaahspeaks
More Stories