September 14, 2025
जिन लोगों की फितरत धोखा देने वाली होती हैं, तो उन्हें आप पहचान सकते हैं. कुछ पॉइंट्स हैं, जो बताते हैं कि सामने वाला शख्स दगाबाज है.
धोखा देने वाले लोग सच छुपाने के लिए अक्सर छोटी-छोटी बातों पर भी झूठ बोलते हैं. इसलिए जब आपको समझ जाए कि वह झूठ बोल रहे हैं, तो दूरी बना लें.
रिश्ते में अचानक से दूरी बनाना और बात करने से बचना भी धोखे का इशारा हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज न करें.
हर छोटी बात पर बहाने बनाना और जिम्मेदारी से बचना भी भरोसा तोड़ने वालों का पैटर्न होता है.
दगाबाज लोगों से जब सवाल पूछा जाए तो गुस्से में बात बदल देना या मुद्दे से भटक जाना उनकी फितरत होती है.
अचानक नए दोस्त बनाना या पुराने दोस्तों से दूरी बना लेना भी शक की वजह हो सकता है. अगर ऐसा होने लगे, तो समझ जाएं, धोखा मिलने वाला है.
अचानक पैसों का ज्यादा खर्च करना और छुपाना भी गलत इरादों की निशानी हो सकती है. जहां पैसों में गड़बड़ी दिखने लगे, तो अलर्ट हो जाएं.
अगर कोई इंसान हमेशा फोन छुपाकर इस्तेमाल करता है, स्क्रीन लॉक लगाता है या कॉल आते ही भागता है, तो ये शक की निशानी हो सकती है.