कितने भी हों आप स्मार्ट, लेकिन बॉस से नहीं छुपती ये बातें

Credit : canva

बॉस की नज़र

ऑफिस में हम जितने भी चालाक और स्मार्ट बन जाएं, कुछ चीज़ें ऐसी हैं जो बॉस की नज़र से कभी नहीं बचती. कभी-कभी ये छोटी-छोटी आदतें करियर पर असर डाल सकती हैं.

Credit : canva

कॉफी ब्रेक्स

सोचिए आप थोड़ा आराम करना चाहते हैं, लेकिन आपकी बार-बार की लंबी चाय ब्रेक्स और कॉफी ब्रेक्स बॉस की नज़र से बचती नहीं.

Credit : canva

वीक-ऑफ के बाद छुट्टी

अगर आप वीक-ऑफ के बाद बार-बार छुट्टी लेते हैं, तो ज्यादा स्मार्ट न बनें. ये बात आपके बॉस को बहुत अच्छे से पता होती है.

Credit : canva

कंपनी बदलने का प्लान

अगर आप सोच रहे हैं कि आप कंपनी बदल देंगे और आपके बॉस को कानों-कान खबर नहीं लगेगी, तो आप गलत हैं. यकीन मानिए आपके ही कलिग ने यह बात मैनेजर को बता दी होगी.

Credit : canva

काम के बहाने टाल-मटोल करना

काम टालने के छोटे बहाने, जैसे मैं अभी रिपोर्ट तैयार कर रहा हूं, अक्सर बॉस की नज़र से नहीं बचते हैं.

Credit : canva

सोशल मीडिया का यूज

काम के बीच-बीच में सोशल मीडिया देखना और फेसबुक पर एक्टिव रहना भी बॉस की नज़र में आता है. इसलिए कंप्यूटर स्क्रीन पर सोशल मीडिया न चलाएं.

Credit : canva

लंबी बातें करना

अगर आप लंबे समय तक बातचीत करचते रहते हैं, तो बॉस का ध्यान तुरंत आपकी परफॉरमेंस की तरफ चला जाता है.

Credit : canva

ऑफिस पॉलिटिक्स

अगर आपको लगता है कि आप ऑफिस पॉलिटिक्स करके बच जाएंगे और आपके बॉस को नहीं पता चलेगा, तो आप गलत हैं.

Credit : canva
More Stories