September 11, 2025
ऑफिस में हम जितने भी चालाक और स्मार्ट बन जाएं, कुछ चीज़ें ऐसी हैं जो बॉस की नज़र से कभी नहीं बचती. कभी-कभी ये छोटी-छोटी आदतें करियर पर असर डाल सकती हैं.
सोचिए आप थोड़ा आराम करना चाहते हैं, लेकिन आपकी बार-बार की लंबी चाय ब्रेक्स और कॉफी ब्रेक्स बॉस की नज़र से बचती नहीं.
अगर आप वीक-ऑफ के बाद बार-बार छुट्टी लेते हैं, तो ज्यादा स्मार्ट न बनें. ये बात आपके बॉस को बहुत अच्छे से पता होती है.
अगर आप सोच रहे हैं कि आप कंपनी बदल देंगे और आपके बॉस को कानों-कान खबर नहीं लगेगी, तो आप गलत हैं. यकीन मानिए आपके ही कलिग ने यह बात मैनेजर को बता दी होगी.
काम टालने के छोटे बहाने, जैसे मैं अभी रिपोर्ट तैयार कर रहा हूं, अक्सर बॉस की नज़र से नहीं बचते हैं.
काम के बीच-बीच में सोशल मीडिया देखना और फेसबुक पर एक्टिव रहना भी बॉस की नज़र में आता है. इसलिए कंप्यूटर स्क्रीन पर सोशल मीडिया न चलाएं.
अगर आप लंबे समय तक बातचीत करचते रहते हैं, तो बॉस का ध्यान तुरंत आपकी परफॉरमेंस की तरफ चला जाता है.
अगर आपको लगता है कि आप ऑफिस पॉलिटिक्स करके बच जाएंगे और आपके बॉस को नहीं पता चलेगा, तो आप गलत हैं.