September 4, 2025
5 सितंबर को मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को समर्पित है. यह दिन टीचर्स को सम्मान देने का मौका है, तो आइए जानते हैं कि इस टीचर्स डे पर आप कैसे अपने टीचर को खुश कर सकते हैं.
अपनी इमोशन्स लिखकर एक छोटा कार्ड बनाएं. यह पर्सनल टच उन्हें हमेशा याद रहेगा और वह यह कार्ड देखकर जरूर खुश होंगे.
एक सच्चा थैंक्यू आपके टीचर के लिए सबसे बड़ा तोहफ़ा हो सकता है. इसलिए टीचर्स डे पर उन्हें धन्यवाद कहना न भूलें.
टीचर्स डे पर अपने गुरू को खुश करने के लिए ज़रूरी नहीं कि महंगा हो, लेकिन पेन, किताब या पौधा जैसे गिफ्ट हमेशा खास लगते हैं.
टीचर्स डे के मौके को खास बनाने के लिए पूरी क्लास मिलकर कोई कल्चरल प्रोग्राम या छोटा सेलिब्रेशन कर सकती है.
सोशल मीडिया के इस जमाने में टीचर की रिस्पेक्ट में एक पोस्ट लिखें और टैग करें, उन्हें गर्व महसूस होगा.
स्कूल या कॉलेज की पुरानी मज़ेदार और सीख भरी यादें टीचर के साथ बांटें. आपकी यह बात सुन यकीनन उन्हें अच्छा लगेगा.
अगर हो सके, खासतौर पर इस दिन अपने टीचर से मिले और उन्हें बताएं कि कैसे उनकी सिखाई चीजों के चलते आज आप कहां हैं.