क्या छुट्टियों में खुश नहीं हो पाते हैं आप? ये है असली वजह

Credit : canva

क्या है हॉलिडे ब्लूज़?

अगर आप छुट्टियों में खुश नहीं हो पाते हैं, तो इसका कारण हॉलिडे ब्लूज है. यह एक टेंपररी सैडनेस और स्ट्रेस है, जिसे लोग त्योहारों या छुट्टियों के दौरान महसूस करते हैं.

Credit : canva

क्यों होता है हॉलिडे ब्लूज?

परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों से मिलने की हाई एक्सपेक्टेशन जब पूरी नहीं होती, तो निराशा हॉलिडे ब्लूज में बदल जाती है.

Credit : canva

फाइनेंशियल प्रेशर

इस फीलिंग में कई बार गिफ्ट्स, पार्टी और ट्रैवल का खर्च कई लोगों को मेंटल स्ट्रेस दे सकता है.

Credit : canva

अकेलापन और अलगाव

जिनके पास परिवार या साथी नहीं होते, उनके लिए छुट्टियां और भी भारी पड़ जाती हैं. वह अकेलापन और अलगाव महसूस करते हैं.

Credit : canva

सोशल मीडिया का असर

दूसरों की ‘परफेक्ट’ छुट्टियों की फोटो देखकर लोग अपनी लाइफ को जज करने लगते हैं. उन्हें फिर सेटिस्फेक्शन नहीं मिलती है.

Credit : canva

पुरानी यादें और नॉस्टैल्जिया

फेस्टिवल पर फैमिली से दूर और उनकी याद हॉलिडे ब्लूज को और गहरा बना देती है. इस दौरन वह सबसे ज्यादा बुरा फील करते हैं.

Credit : canva

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर

सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर हो सकता है. सर्दियों के मौसम में धूप कम मिलने से मूड डिप्रेशन की ओर झुकने लगता है.

Credit : canva

कैसे बचें हॉलिडे ब्लूज से?

अपनी उम्मीदों को बैलेंस करने की कोशिश करें. हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, और ज़रूरत पड़ने पर प्रोफेशनल हेल्प लें.

Credit : canva
More Stories