ये लक्षण दिखने लगे तो न करें नजरअंदाज, हो सकता है Breast Cancer

Credit : canva

महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर बीमारी

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसरों में से एक है. सही समय पर लक्षण पहचानना और इलाज शुरू करना जीवन बचा सकता है.

Credit : canva

गांठ या सूजन

अचानक स्तन या बगल के हिस्से में कोई गांठ या सूजन महसूस होना ब्रेस्ट कैंसर का पहला संकेत हो सकता है.

Credit : canva

त्वचा में बदलाव

ब्रेस्ट की स्किन पर सिकुड़न, खिंचाव या संतरे जैसी बनावट दिखना अलर्ट हैं. इसे नजरअंदाज न करें, वरना आपको परेशानी हो सकती है.

Credit : canva

निप्पल पर दें ध्यान

अगर आपके निप्पल अंदर की ओर धंस जाते हैं या असामान्य लिक्विड निकलना या रंग बदलना ब्रेस्ट कैंसर के साइन हो सकते हैं.

Credit : canva

दर्द या जलन

लंबे समय तक बने रहने वाला स्तन में दर्द या जलन को नज़रअंदाज़ करना एक बहुत बड़ी लापरवाही हो सकती है.

Credit : canva

लगातार थकान और कमजोरी

ब्रेस्ट कैंसर का असर शरीर की एनर्जी पर भी पड़ता है, जिससे मरीज को लगातार थकान महसूस होती है.

Credit : canva

टेस्ट करवाएं

40 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए नियमित मैमोग्राफी टेस्ट कराना बेहद ज़रूरी है, ताकि बीमारी शुरुआती स्टेज पर पकड़ी जा सके.

Credit : canva

क्या है इलाज?

इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी ऑप्शन होते हैं, जिन्हें स्टेज और हालत देखकर डॉक्टर तय करते हैं.

Credit : canva

टारगेटेड और हार्मोन थेरेपी

ब्रेस्ट कैंसर के लिए नई तकनीकें जैसे टारगेटेड थेरेपी और हार्मोन थेरेपी मरीज की हालत सुधारने में कारगर साबित हो रही हैं.

Credit : canva

बचाव

ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से बचने के लिए बैलेंस डाइट लें. रोजाना एक्सरसाइज करें. एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेनमेंट करना जरूरी है.

Credit : canva
More Stories