ये काम करेंगे, तो बॉस पक्का देगा प्रमोशन

Credit : canva

जॉब सिर्फ टारगेट नहीं

ऑफिस की जंग सिर्फ प्रेजेंटेशन और टारगेट की नहीं होती, असली खेल तो होता है बॉस का दिल जीतने का! अगर बॉस खुश तो प्रमोशन पक्का, तो आइए जानते हैं वो आसान लेकिन असरदार टिप्स, जिनसे आप भी बन सकते हैं बॉस के फेवरेट!

Credit : canva

नो लेटकमर्स

ऑफिस लेट आना मतलब बॉस की आंखों में 'चिरकुट' बन जाना. प्रमोशन पाने के लिए ऑफिस टाइम पर आना जरूरी है.

Credit : canva

प्रॉब्लम नहीं, सॉल्यूशन लेकर जाएं

'सर, दिक्कत है' मत बोलो. इसके बजाय आप सर, ऐसा कर सकते हैं. बॉस को लगेगा आप ही असली हीरो हैं.

Credit : canva

ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर

गॉसिप में उलझोगे तो बॉस को लगेगा आप 'कंपनी के जासूस' हो. इसलिए न्यूट्रल रहें और बॉस की नज़र में इमेज क्लीन रखें.

Credit : canva

डेडलाइन है भगवान

डेडलाइन मिस करना मतलब बॉस को रुलाना. समय पर काम खत्म करके बॉस का मूड ऑटोमेटिकली चॉकलेट जैसा मीठा हो जाएगा.

Credit : canva

मीटिंग में लिमिट में बोलें

ना तो पूरे मीटिंग में मूक दर्शक बनो, ना ही आकाशवाणी. लिमिटेड लेकिन दमदार पॉइंट्स से बॉस को लगे आप स्मार्ट हो.

नो ओवर-एक्टिंग

चमचागिरी और सर चढ़ाकर तारीफ का फर्क समझें. वरना आप 'टीचर का फेवरेट बच्चा' बन जाएंगे, जिसे सब चिढ़ाते हैं.

Credit : canva

प्रोफेशनल ईमेल भेजें

हाय सर टाइप मेल भेजने से बचें. सिंपल, क्लियर और प्रोफेशनल ईमेल भेजने से बॉस का भरोसा आप पर बना रहेगा.

Credit : canva

काम से नो एक्सट्रा ड्रामा

'सर, मैंने तो पूरी रात जागकर किया' वाली एक्टिंग नहीं करनी चाहिए. आपका काम बोलना चाहिए, न कि आपकी बकवास.

Credit : canva
More Stories