September 12, 2025
क्या आपके चावल में भी कीड़े लग जाते हैं? तो इसका मतलब है कि आप सही से स्टोर नहीं कर रहे हैं. चावल को सालों-साल कीड़ों से बचाने के लिए ये हैं कुछ आसान किचन हैक्स.
चावल को हमेशा एयरटाइट डब्बे या जार में रखें. इससे नमी और हवा की वजह से कीड़े नहीं लगेंगे.
चावल को हमेशा किचन में ठंडी और सूखी जगह पर रखें. गरम या नम जगह कीड़े और फफूंदी बढ़ा देती है.
चावलों को कीड़ों से बचाने के लिए डिब्बे में 3-4 लौंग या दालचीनी डाल दें. इसकी खुशबू कीड़े को दूर रखती है.
चावल के डिब्बे में 1-2 सूखी ला मिर्च या थोड़ा सा नमक डाल दें. यह हैक भी चावल को कीड़ों से खराब होने से बचाएगा.
अगर आपके पास सिलिका जेल पैक है, तो उसे चावल के डब्बे में डाल सकते हैं. यह नमी सोख लेता है और कीड़े नहीं लगने देता.
थोड़े सूखे मुनक्का या किशमिश डालने से चावल पर कीड़े नहीं लगेंगे. यह नैचुरल तरीका है, जो काफी असरदार साबित होगा.
अगर आप ज्यादा चावल एक साथ खरीदते हैं, तो इसे छोटे डिब्बों में अलग करके रखें. इससे पूरा चावल खराब होने का खतरा कम होता है.