व्रत के साथ फिटनेस भी, शारदीय नवरात्रि के हेल्दी फूड आइडियाज

Credit : canava

शारदीय नवरात्रि

22 अप्रैल से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. 9 दिनों से व्रत में आप इन हेल्दी चीजों को खा सकते हैं.

Credit : meta ai

साबुदाना खिचड़ी

साबुदाना तिल से ऊर्जा देता है, आलू और मूंगफली के साथ अच्छी प्रोटीन-फैट बैलेंस बनती है.

Credit : canava

कुट्टू की रोटी

कुट्टू का आटा ग्लूटेन-फ्री होता है, फाइबर से भरपूर है, पेट हल्का रखता है और दिन भर ऊर्जा बनाए रखता है.

ड्राय फ्रूट चाट

ताजे फल विटामिन देने के साथ हाइड्रेशन में मदद करते हैं; ड्राय फ्रूट्स में हेल्दी फैट्स और ऊर्जा होती है.

Credit : canava

मखाना खीर

मखाना फाइबर में अधिक और कैलोरी में कम; दूध के साथ हल्की मिठास के रूप में खीर या हल्के तले-भुने मखाने उपयुक्त हैं.

Credit : canava

मीठे आलू टिक्की

सामान्य आलू की जगह मीठे आलू से टिक्की बनाना बेहतर; विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर मिलता है, स्वाद भी अच्छा होता है.

Credit : canava

दही-लस्सी

दही पेट को शांत करता है, प्रोबायोटिक होता है जिसे पाचन सही रहता है. लस्सी या फलों के साथ मिलाकर ड्रिंक बनाया जा सकता है.

Credit : canava
More Stories