ये हाव-भाव बताते हैं कि सामने वाला करता है आपको नापसंद

Credit : canva

कैसे लगाएं पता?

कभी-कभी हमारे आसपास के लोग हमें नापसंद कर सकते हैं, लेकिन हम इसे समझ नहीं पाते हैं, लेकिन अगर आपको यह दानना

Credit : canva

अनदेखा करना

अगर कोई बार-बार आपकी तरफ नजर नहीं देता या आपकी बातें नजरअंदाज करता है, तो यह एक साफ साइन है कि वह आपको पसंद नहीं करता है.

Credit : canva

बातचीत में कमी

जब आप उनसे बात करने की कोशिश करते हैं और वे अधूरे मन से जवाब देते हैं या जल्दी ही बातचीत को खत्म कर देते हैं, तो समझ जाएं कि वह आपको पसंद नहीं करता है.

Credit : canva

फिजिकल डिस्टेंस

कोई आपके पास आने से कतराता है या बातचीत में दूरी बनाए रखता है, तो यह भी उनके नापसंद करने वाले बिहेवियर को दिखाता है.

Credit : canva

बहाने बनाना

यदि कोई आपकी कंपनी से बचने के लिए बार-बार बहाने बनाता है, तो यह साफ साइन है कि वह आपसे बात नहीं करना चाहता है.

Credit : canva

नेगेटिव कमेंट

आपकी छोटी-छोटी बातों पर लगातार आलोचना करना या नेगेटिव कमेंट करना भी नापसंदगी का एक तरीका है.

Credit : canva

हमेशा सीरियस रहना

अगर वे आपसे मिलने पर हमेशा सीरियस रहते हैं और हंसी-मज़ाक में शामिल नहीं होते, तो समझ जाएं.

Credit : canva

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया पर आपकी पोस्ट पर ध्यान न देना, लाइक या कमेंट न करना भी सटल हिंट होते हैं कि वे आपसे दूर रहना चाहते हैं.

Credit : canva

बातचीत का टोन बदलना

आपसे बात करने का टोन अचानक रूखा या हार्ड हो जाना भी इस बात का साइन हो सकता है कि वे आपके साथ कंफर्टेबल नहीं हैं.

Credit : canva
More Stories