फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग: स्कैम से बचने के स्मार्ट तरीके

Credit : canava

फेस्टिव सीजन

देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इसलिए अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटॉर्म पर बंपर डिस्काउंट में सामान खरीदने का मौका मिल रहा है. इस दौरान साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ जाते हैं.

Credit : meta ai

HTTPS वेबसाइटों से शॉपिंग

हमेशा HTTPS (सुरक्षित) कनेक्शन वाली वेबसाइटों से ही शॉपिंग करें. अननोन फर्जी वेबसाइटों से बचें, क्योंकि ये आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुरा सकती हैं.

Credit : meta ai

ऑफर की शर्तों की जांच करें

किसी भी ऑफ़र या डिस्काउंट की शर्तों को ध्यान से पढ़ें. ध्यान दें कि रिफंड पॉलिसी, रिटर्न शिपिंग शुल्क और अन्य शुल्क क्या हैं.

Credit : canava

सेफ पेमेंट

क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें, क्योंकि ये अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं. गिफ्ट कार्ड, वॉयर ट्रांसफर या क्रिप्टोकरेंसी से बचें, क्योंकि स्कैमर्स अक्सर इन्हें धोखाधड़ी के लिए उपयोग करते हैं.

Credit : canava

ईमेल और लिंक से सावधान रहें

अननोन ईमेल या मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. अगर कोई लिंक संदिग्ध लगे, तो उसे खोलने से बचें और सीधे वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें.

Credit : canava

स्ट्रांग पासवर्ड बनाए

अपने ऑनलाइन अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं और समय-समय पर इसे बदलते भी रहें.

Credit : canava

डिलीवरी और ट्रैकिंग लिंक

डिलीवरी या ट्रैकिंग लिंक पर क्लिक करने से पहले सुनिश्चित करें कि वे आधिकारिक स्रोत से हैं. ध्यान रखें कि स्कैमर्स फर्जी ट्रैकिंग लिंक भेज सकते हैं.

Credit : canava

रेटिंग चेक करें

सामान खरीदारी करने से पहले उसकी रेटिंग चेक . अगर करें रेटिंग नेगेटिव या बहुत कम हैं, तो उससे खरीदारी करने से बचें.

Credit : canava
More Stories